Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mafia chandan in dasna jail operatives threaten victim plaintiff in gorakhpur case registered

डासना जेल में बंद माफिया चंदन के गुर्गों ने गोरखपुर में वादी को धमकाया, एक और केस दर्ज

गाजियाबाद के डासना जेल में बंद कुख्यात माफिया चंदन सिंह और उसके गुर्गों पर SSP के निर्देश पर सोमवार को चिलुआताल पुलिस ने हत्या के मुकदमे के वादी को धमकी देने और रेकी कराने का केस दर्ज किया है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 27 June 2023 11:41 AM
share Share

Criminal Chandan Singh: गाजियाबाद के डासना जेल में बंद कुख्यात माफिया चंदन सिंह और उसके गुर्गों पर सोमवार को चिलुआताल पुलिस ने हत्या के मुकदमे के वादी को धमकी देने और रेकी कराने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की है।

चिलुआताल के काजीपुर निवासी मुकेश सिंह ने एसएसपी को लिखे पत्र में बताया कि 13 नवम्बर 2012 की शाम को चंदन सिंह और उसके साथियों ने उसके चाचा संतोष सिंह की डोहरिया बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुकेश ने चिलुआताल थाने में चंदन पर केस दर्ज कराया था। मुकदमे का ट्रायल अपर सत्र न्यायालय में चल रहा है। पेशी से भाग जाने के कारण ट्रायल की पत्रावली अलग कर दी गई, जिसमें साक्ष्य के लिए 23 जून की तारीख तय हुई थी।

बताया कि एक हत्या के केस में चंदन को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। साथ ही हाईकोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर दी है। आरोप है कि चंदन के गैंग के सदस्य जान से मारने की धमकी दे रहे है और रेकी भी कर रहे हैं। मुकेश की शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चंदन और उसके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि चंदन सिंह गोरखपुर के कई हॉस्पिटल संचालकों और व्यापारियों से रंगदारी मांग चुका है। वह वर्तमान में गाजियाबाद के डासना जेल में निरुद्ध है। बीच में वह जेल से किताब लिख रहा था। लंबे समय बाद एक बार फिर चंदन पर केस दर्ज हुआ है। वर्तमान में उसपर 48 से ज्यादा केस दर्ज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें