Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mafia atiq ahmed taken land worth rs 50 crore in name of a mason now a women s observation home will be built prayagraj

माफिया अतीक ने राजमिस्‍त्री के नाम पर ली थी 50 करोड़ की जमीन, अब यहां बनेगा महिला संप्रेक्षण गृह

प्रयागराज में एयरपोर्ट के पास कटहुला गौसनगर में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर महिला संप्रेक्षण गृह बनाया जाएगा। इसका निर्माण मथुरा में संचालित कृष्णा कुटीर महिला आश्रय की तर्ज पर होगा।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 21 July 2024 05:42 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में एयरपोर्ट के पास कटहुला गौसनगर में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर महिला संप्रेक्षण गृह बनाया जाएगा। इसका निर्माण मथुरा में संचालित कृष्णा कुटीर महिला आश्रय की तर्ज पर होगा। महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के घर आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को इसका निर्माण कराने के निर्देश दिए।

कैंट थाने में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 2020 में दर्ज गैंगस्टर के मामले की विवेचना के दौरान विवेचक को पता चला था कि माफिया अतीक ने 2015 में अनुसूचित जाति के गरीब राजमिस्त्री हुबलाल के नाम से कटहुला गौसपुर में एयरपोर्ट के पास 2.34 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। इसकी सरकारी कीमत लगभग 12.42 करोड़ और बाजार कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। हुबलाल ने खुद पुलिस के सामने स्वीकार किया माफिया के खौफ की वजह से वह जमीन अपने नाम खरीदने का विरोध नहीं कर सका। पुलिस ने पहले इस जमीन को खाली करवाया था। तीन दिन पूर्व यह जमीन विधिवत शासन के नाम पर दर्ज कर दी गई। 

सर्किट हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पीडीए के अफसरों को यहां पर संप्रेक्षण गृह बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडीए ने पूर्व में भी माफिया से मुक्त जमीन पर आवास बनाए हैं। अब ऐसा संप्रेक्षण गृह बनाएं जहां घर से अलग हुई असहाय महिलाएं या बच्चियों और बुजुर्गों को रखा जा सके। यहां पर सारी सुविधाएं वैसी ही होनी चाहिए, जैसी मथुरा के कृष्णा कुटीर महिला आश्रम में है।

बता दें कि लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर पीडीए ने गरीबों के लिए आवास बनाए हैं। इसका शिलान्यास सीएम ने किया था। आवास तैयार होने के बाद उसका उद्घाटन कर आवंटियों को आवास की चाभी भी सीएम ने ही सौंपी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें