Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Made obscene video raped for years by threatening to make it viral

अश्लील वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर सालों तक रेप

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला की आरोपियों ने वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी दे आरोपी लंबे समय तक महिला से गैंगरेप करते रहे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 19 March 2023 11:51 AM
share Share
Follow Us on

बरेली के शीशगढ़ थानाक्षेत्र की महिला की आरोपियों ने वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी दे आरोपी लंबे समय तक महिला से गैंगरेप करते रहे। महिला का आरोप है कि शिकायत करने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

महिला का आरोप है कि आरोपियों ने धमका कर गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वर्षों तक रेप करते रहे। गत दिनों शीशगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला ने शनिवार को बरेली जाकर एसएसपी से मामले की शिकायत की।

एसओ शीशगढ़ विजय कुमार ने बताया कि महिला पहले थाने में तहरीर दे चुकी है। पुलिस आरोपों की जांच कर चुकी है। शनिवार को इंस्पेक्टर क्राइम ने महिला को कई बार थाने बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें