कॉल कर बनाई अश्लील वीडियो, वायरल करने की दे रहे धमकी, कर रहे ब्लैकमेल
यूपी के मुरादाबाद जिले में एक युवती ने युवक पर आरोप लगाया कि आरोपी ने फोन पर दोस्ती की फिर वीडियो कॉलिंग कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में निवासी युवती ने बिजनौर निवासी युवक और उसके साथी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने फोन पर दोस्ती की फिर वीडियो कॉलिंग कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसे ब्लॉक कर दिया तो उसका साथी ब्लैकमेल करने लगा। जिसने अपनी वाट़्सएप डीपी पर पुलिस की वर्दी वाली फोटो लगा रखी है। सिविल लाइंस पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चार माह पूर्व फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती बिजनौर निवासी युवक से हुई थी। बाद में दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात करने लगे। युवती के अनुसार 17 जून 2023 को उसकी मां घर पर नहीं थी। उसी समय आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद वीडियो कॉल करने लगा। आरोपी के झांसे में आकर युवती ने उसकी वीडियो कॉल रिसीव कर ली। इस दौरान आरोपी ने स्क्रीन रिकार्डिंग से युवती की कुछ अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। युवती को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। इसके बाद आरोपी ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया शुरू किया।
युवती के मना करने पर उसे धमकाया कि यदि बात नहीं मानी तो अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। आरोपी ने युवती को वीडियो व्हाट्सएप पर भेज दी। जिसके बाद युवती ने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद एक जुलाई को युवती के मोबाइल पर एक नए नंबर से वाट्सएप मैसेज आया।