Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Made obscene video by calling became STF-CBI Inspector and grabbed 12 lakhs

कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया, एसटीएफ-सीबीआई इंस्पेक्टर बन 12 लाख हड़प लिए

अंजान फोन नंबर में कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया। एसटीएफ-सीबीआई इंस्पेक्टर बन 12 लाख हड़प लिए। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 Aug 2023 01:31 PM
share Share
Follow Us on

अनजान नम्बर से वीडियो कॉल आने पर सतर्क रहे, ऐसी सावधानी बरतने की अपील पर लोग अभी भी ध्यान नहीं दे रहे और उनकी इस लापरवाही का फायदा अश्लील वीडियो बनाकर रुपये हड़पने वाला गिरोह खूब उठा रहा है। ऐसा ही एक और मामला सुशांत गोल्फ सिटी में एक व्यापारी के साथ हुआ। इस व्यापारी ने अनजान नम्बर से आयी युवती की कॉल उठा ली, फिर उसे बातों में उलझा कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया। इसे वायरल करने की धमकी देकर पहले 15 हजार रुपये वसूले गए। फिर कहा गया कि ब्लैकमेल करने वाली युवती ने तीसरे माले से कूद कर जान दे दी है...इसमें फंसने से बचाने के नाम पर 11 लाख रुपये वसूले गये और इस बार भी उसे फंसा देख गिरोह ने एक युवती की हत्या हो जाने की बात कहकर फिर रुपये वसूले। 12 लाख 15 हजार रुपये गंवाने के बाद पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है। 

सिद्धार्थनगर निवासी पीड़ित व्यापारी  सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर-ए में रहते हैं। एफआईआर के मुताबिक इनके मोबाइल पर एक अनजान युवती की वीडियो कॉल आयी थी। दो दिन पहले इस युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी। वीडियो कॉल रिसीव करते ही युवती अश्लील हरकत करने लगी। पीड़ित ने भी ऐसा ही किया। बस, उसकी यह हरकत रिकार्ड कर ली गई।  

वीडियो हटवाने के नाम पर दो लाख वसूले
पीड़ित ने बताया कि दो दिन बाद 9088976...से कॉल आई। उसने खुद को एसटीएफ इंस्पेक्टर विक्रम बताया। कहा कि अश्लील वीडियो डाउनलोड होने वाला है। उसने बचने का उपाय पूछा तो उसे एक यूट्यूबर का नम्बर भेज दिया गया। इससे सम्पर्क करने पर वीडियो हटवाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये जमा करा लिये गये। 

युवती के खुदकुशी व हत्या के नाम पर वसूली 
दो दिन उसके पास फोन आया कि युवती ने तीन मंजिला इमारत से कूद कर जान दे दी है। परिवार वाले मुकदमा दर्ज कराने जा रहे हैं। इसमें बचाने के लिये 12 लाख रुपये की मांग कर दी गई। पीड़ित ने किसी तरह उधार लेकर साढ़े 10 लाख रुपये उसे दे दिये। ये रुपये भेजने के दो दिन बाद सीबीआई इंस्पेक्टर नाम से कॉल आयी। इस बार कहा गया कि जिस महिला के खाते में रुपये भेजे थे, उसकी हत्या हो गई है। उसने दो दिन में गिरफ्तार करने का झांसा देकर एक लाख रुपये और हड़प लिये। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें