लखनऊ के युवाओं को मिलेगा सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल में खेलने का मौका, इकाना स्टेडियम में 19 को ट्रायल
लखनऊ सुपर जायंट्स 18 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गेंदबाजों का ट्रायल आयोजित कर रहा है। इसमें खरे उतरे लखनऊ के गेंदबाजों को टीम में मौका दिया जाएगा।
आईपीएल में टीम खरीदते ही लखनऊ सुपर जायंट्स एवं आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने वायदा किया था कि उनके टीम में लखनऊ के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। वह अपने इस वायदे को पूरा करने जा रहे हैं। इस बार आईपीएल में खेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। इसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स 18 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गेंदबाजों का ट्रायल आयोजित कर रहा है। इसमें खरे उतरे गेंदबाजों को टीम में मौका दिया जाएगा।
गेंदबाजों को मिलेगा मौका
लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अच्छे बल्लेबाज हैं। वह नए गेंदबाजों को तलाश रहा है। उसे पता है कि गेंदबाजों को दम पर मैच जीते जा सकते हैं। यही कारण है कि उसने लखनऊ में प्रतिभाशाली गेंदबाजों को खोजने का फैसला किया है। तेज और मध्यम तेज गति के गेंदबाजों पर उसकी नजर होगी। साथ ही स्पिनर और गुगली गेंदबाजों को भी तलाशा जाएगा।
ट्रायल में 19 से 26 वर्ष आयु के गेंदबाज
टीम में कम उम्र के गेंदबाजों के लिए जगह नहीं होगी। इसके लिए कम से कम 19 और अधिकतम 26 वर्ष आयु होनी चाहिए। इतनी उम्र के ही गेंदबाज ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। ट्रायल 18 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से इकाना स्टेडियम में शुरू होगा। ट्रायल के दौरान टीम के कोच एण्डी फ्लावर और सभी सहायक कोच मौजूद रहेंगे। इसके अलावा लखनऊ के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी ट्रायल में लगाया जा सकता है।
लखनऊ का होने का देना होगा प्रमाण पत्र
इस ट्रायल में सिर्फ लखनऊ के ही गेंदबाज हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें लखनऊ निवासी होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा। लखनऊ के अलावा अन्य किसी जिले के खिलाड़ी को ट्रायल में हिस्सा लेने का मौका नहीं दिया जाएगा। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की अधिकारिक वेबसाइड पर आनलाइन पंजीकरण करना होगा।
कैम्प भी लखनऊ में लग सकता है
इकाना स्टेडियम के प्रवक्ता गौरव सिंह ने बताया कि ट्रायल के बाद चुने हुए गेंदबाजों का कैम्प भी लखनऊ में लगाया जा सकता है। इकाना वैसे भी लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउण्ड बन सकता है। ऐसे में टीम यहां आईपीएल शुरू होने से पहले अभ्यास भी कर सकती है।