Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow: Woman tortured at Balrampur Hospital Gate no treatment death

लखनऊ :बलरामपुर अस्पताल गेट पर तड़पती रही महिला, नहीं पसीजा दिल, तोड़ दिया दम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल के गेट पर एक महिला इलाज के लिए तड़पती रही पर किसी का दिल नहीं पसीजा। महिला ने इलाज के अभाव दम तोड़ दिया। बुखार से पीड़ित त्रिवेणीनगर...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 19 April 2021 08:51 AM
share Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल के गेट पर एक महिला इलाज के लिए तड़पती रही पर किसी का दिल नहीं पसीजा। महिला ने इलाज के अभाव दम तोड़ दिया।

बुखार से पीड़ित त्रिवेणीनगर निवासी 40 साल की महिला को सांस लेने में तकलीफ होने पर घर वाले तीमारदार एम्बुलेंस की मदद मांगी। नहीं मिलने पर घर वाले महिला को बाइक में बैठाकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। ऑक्सीजन न मिलने से महिला मरीज की सांसें बीच रास्ते में उखड़ने लगी। बलरामपुर गेट पर गार्डों ने नान कोविड मरीज होने की वजह से अंदर नहीं लिया। इस दौरान महिला बाइक से नीचे रोड पर गिर गई। यह नजारा देख वहां पर भीड़ उमड़ पडी। लोगों ने सरकारी एंबुलेंस को दोबारा कॉल किया मगर नहीं मिली। आखिर में निजी एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर उसे सिविल भेजा गयां। वहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने ईसीजी करने बाद उसे मत घोषित कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें