Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lucknow will host seven ipl matches match from delhi capitals on april 2023

गुड न्‍यूज: लखनऊ को मिली आईपीएल के सात मैचों की मेजबानी, पहली अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला

4 वर्षों के बाद लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम को IPL के 7 मैचों की मेजबानी मिली है। आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को होगी। एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला होगा।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 18 Feb 2023 07:53 AM
share Share

चार वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद आखिर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम को आईपीएल के सात मैचों की मेजबानी मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउण्ड इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स, मुम्बई इण्डियन्स, सनराइजर हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों से खेलेगी। लखनऊ में सात मैचों की मेजबानी की जानकारी शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अधिकृत ट्विटर एकाउण्ट पर जारी की। साथ ही उसने लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी मैचों की जानकारी भी दी है। 

आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच लखनऊ में ही खेलेगी। पहली अप्रैल को वह दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला करेगी। वहीं सात अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से, 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब से, 22 मई को गुजरात टाइटन्स से, पहली मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से, चार मई को चेन्नई सुपर किंग्स से तथा 16 मई को मुम्बई इण्डियन्स के साथ मैच खेलेगी।

पहली बार लखनऊ में होंगे आईपीएल
पिछले चार वर्षों से लखनऊ को आईपीएल मैचों का इंतजार था। साल 2019 में पूरी उम्मीद थी कि लखनऊ में मैच होंगे। पर नहीं हुए। दो बार कोरोना के कारण आईपीएल खाड़ी देशों में हुआ। पिछले साल जब लखनऊ की टीम शामिल हुई तो लगा कि इस बार इकाना में मैच होंगे। पर सभी मैच मुम्बई और पुणे में खेले गए। इस बार लखनऊ के खेलप्रेमियों को निराश नहीं होना पड़ेगा। वे पहली दफा अपने शहर के स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठाएंगे।

टीम 20 मार्च को जमाएगी लखनऊ में डेरा
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने होम ग्राउण्ड इकाना स्टेडियम में 20  मार्च के आसपास डेरा जमाएगी। यहीं वह जमकर अभ्यास करेगी। इसके पूर्व कुछ वह दिल्ली में भी अभ्यास करेगी। 

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्‍हा ने कहा-‘आईपीएल मैचों की मेजबानी मिलना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। हमारी तैयारी पूरी है। आउट फील्ड पर तेजी से काम किया जा रहा है। सर्किल के भीतर खासकर मेहनत की जा रही है। पिचों पर नए क्यूरेटर संजीव अग्रवाल की देखरेख में काम हो रहा है। खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, जिमनेजियम, मीडिया बॉक्स आदि पहले से ही तैयार हैं।’

इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स इन टीमों के खेलेगी मैच 
01 अप्रैल : दिल्ली कैपिटल्स से
07 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद से
15 अप्रैल : पंजाब किंग्स से
22 अप्रैल : गुजरात टाइटन्स से
01 मई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से
04 मई : चेन्नई सुपर किंग्स से
16 मई : मुम्बई इण्डियन्स से

अगला लेखऐप पर पढ़ें