यूपी में कोरोना के 258 नए केस, अकेले लखनऊ में 69 मामले आए सामने
यूपी में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 258 नए मरीज पाए गए हैं। इस अवधि में 133 मरीज इलाज के बाद कोरोना बीमारी से ठीक भी हुए हैं। यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 1212 है।
यूपी में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 258 नए मरीज पाए गए हैं। इस अवधि में 133 मरीज इलाज के बाद कोरोना बीमारी से ठीक भी हुए हैं। यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 1212 है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 86,644 सैम्पल की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 258 नए मामले आए हैं। अब तक 11,55,79,295 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन का काम राज्य में निरंतर जारी है। शनिवार तक कुल 33,27,00,631 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थी।
लखनऊ में सबसे अधिक 69 नये केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में राजधानी लखनऊ में कोरोना के 69 नये मामले मिले हैं। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 39, गाजियाबाद में 21, वाराणसी में 12 तथा झांसी में 10 नये केस मिले हैं। अन्य जिले में नये केसों की संख्या इकाई में है।