लखनऊ: मिडलैंड हॉस्पिटल के मैनेजर की धारदार हथियार से घर में हत्या
लखनऊ स्थित गोमतीनगर के विश्वासखण्ड-3 में मिडलैंड अस्पताल के मैनेजर विश्वजीत सिंह पुंडीर उर्फ विशी (30) की मंगलवार देर रात घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रात डेढ़ बजे खून से लथपथ...
लखनऊ स्थित गोमतीनगर के विश्वासखण्ड-3 में मिडलैंड अस्पताल के मैनेजर विश्वजीत सिंह पुंडीर उर्फ विशी (30) की मंगलवार देर रात घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रात डेढ़ बजे खून से लथपथ विश्वजीत नग्न अवस्था में मां के कमरे में पहुंचा। आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई
हाईप्रोफाइल इलाके में सनसनीखेज वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक परिस्थितिजन्य साक्ष्य इशारा कर रहे हैं कि विश्वजीत छत से नीचे भालेनुमा रेलिंग पर गिरने से घायल हुआ था। हालांकि, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विश्वासखण्ड के बंगला नंबर 3/127 में विश्वजीत अपनी मां संदेश पुंडीर, बड़े भाई इन्द्रजीत, भाभी पूर्णिमा व दो साल की भतीजी बनी के साथ रहता था। विश्वजीत के पिता विनोद सिंह पुंडीर सेतु निगम में प्रोजेक्ट मैनेजर थे। बीमारी के चलते वर्ष 2009 में उनकी मौत हो गई थी। विश्वजीत सिंह महानगर स्थित मिडलैंड अस्पताल में मैनेजर था।
भतीजी संग खेलने के बाद गया था जिम
घरवालों का कहना है कि विश्वजीत रोजाना की तरह मंगलवार को भी अस्पताल गया था। शाम करीब 6:30 बजे वह घर आया और कपड़े बदलने के बाद चाय पी। इसके बाद वह करीब एक घंटे तक भतीजी बनी के साथ खेलता रहा, फिर जिम चला गया। रात 10 बजे विश्वजीत के घर लौटने पर सभी ने साथ खाना खाया जिसके बाद वह दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया।
गैलरी, सीढ़ी और कमरे में फैला था खून
बुधवार सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर इन्द्रजीत ने कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी। इस पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर रामसूरत सोनकर अस्पताल पहुंचे। एएसपी नॉर्थ सुकीर्ति माधव, एएसपी ग्रामीण विक्रांत वीर व सीओ अश्वनीश्वर श्रीवास्तव भी पहुंच गए। एएसपी नार्थ ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रेलिंग के पास गैलरी में खून फैला था। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड भी बुला लिये गये।
हादसा बताने पर मंत्री ने इंस्पेक्टर को लगाई फटकार
लखनऊ। पुलिस ने कुछ घंटे की पड़ताल के बाद घटना को हादसा बता दिया। इंस्पेक्टर ने दावा किया कि विश्वजीत जब मां के कमरे में लहूलुहान हालत में पहुंचा तो उसने गिरकर घायल होने की बात कही थी। हालांकि, घरवालों ने पुलिस के इस कथन को नकार दिया। आबकारी मंत्री जयप्रकाश सिंह इन्द्रजीत के पारिवारिक मित्र हैं। मौके पर पहुंचे जयप्रकाश ने इंस्पेक्टर रामसूरत को फटकार लगाते हुए गहन जांच के आदेश दिए। उधर, शिवपाल यादव के पुत्र व प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के चेयरमैन आदित्य यादव भी मौके पर पहुंचे। आदित्य ने बताया कि विश्वजीत उनके दोस्त थे। उन्होंने घटना के पीछे गहरी साजिश बताते हुए जांच की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने दोपहर 12.06 मिनट पर हत्या कर रिपोर्ट दर्ज कर ली।