Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Metro will run till 12 tonight buses will run for Ekana Stadium

आज रात साढ़े 12 बजे तक चलेगी लखनऊ मेट्रो, इकाना स्टेडियम के लिए बसें दौड़ेंगी

 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर हैदराबाद के बीच आईपीएल के मैच के लिए मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम के लिए बसें चलेंगी। मेट्रो भी देर रात तक चलेंगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 April 2023 12:05 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर हैदराबाद के बीच आईपीएल के मैच के लिए मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम के लिए बसें चलेंगी। मेट्रो भी देर रात तक चलेंगी। रात साढ़े 12 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर और इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशनों से ट्रेनें मिलेंगी।

दोनों मेट्रो स्टेशनों से इकाना स्टेडियम तक आने जाने के लिए लखनऊ महानगर परिवहन सेवा की बसें भी उपलब्ध होंगी। जो लोग अपने वाहनों से स्टेडियम आएंगे, उनको पार्किंग स्थलों से मुफ्त ई रिक्शा मिलेंगे। पार्किंग एरिया की जानकारी लोगों को टिकट पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करते ही मिल जाएगी। टिकट की दरें कम करने के साथ ही मैच के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स प्रबंधन ने नई व्यवस्थाएं की हैं।

टीम प्रबंधन के साथ हाथ मिलाते हुए लखनऊ मेट्रो की टीम आधी रात ट्रेनें चलाएगा। पिछले मैच से पूर्व ही मेट्रो प्रबंधन ने एलएसजी थीम पर आधारित इन ट्रेनों को शुरू कराया था। इस आईपीएल सीजन के दौरान एलएसजी थीम वाली मेट्रो ट्रेनें पूरे शहर में चल रही हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें