Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Metro will run again from tomorrow will operate from seven in the morning to seven in the evening will remain closed on Saturday Sunday

कल से फिर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, सुबह सात से शाम सात तक होगा संचालन, शनिवार-रविवार को रहेगी बंद

लखनऊ में बुधवार से फिर मेट्रो दौड़ने लगेगी। शासन के आदेश के साथ ही यूपीएमआरसी ने मेट्रो का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया। मेट्रो अभी रोजाना सुबह सात से शाम सात बजे तक ही चलेगी। पहले मेट्रो सुबह छह...

Yogesh Yadav लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Tue, 8 June 2021 08:31 PM
share Share

लखनऊ में बुधवार से फिर मेट्रो दौड़ने लगेगी। शासन के आदेश के साथ ही यूपीएमआरसी ने मेट्रो का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया। मेट्रो अभी रोजाना सुबह सात से शाम सात बजे तक ही चलेगी। पहले मेट्रो सुबह छह बजे से 10 बजे रात तक चलती थी। लेकिन शनिवार व रविवार को कोराना कर्फ्यू के दौरान संचालन बंद रहेगा। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मेट्रो का संचालन होगा। ट्रेन के अन्दर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। स्टेशनों को नियमित सेनेटाइज किया जाएगा। यूपीएमआरसी ने कोरोना कर्फ्यू शुरू होने के साथ ही मेट्रो का संचालन बंद कर दिया। संचालन बंद होने से यूपीएमआरसी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

यात्री रखें ध्यान
--बिना मास्क के यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मास्क पहनना जरूरी होगा। स्टेशन में प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग और हाथों को सेनेटाइज करने के प्रबंध किए गए हैं। कस्टमर केयर पर भी सैनिटाइजर की सुविधा है।
--सेनेटाइजेशन के लिए यू.वी. किरणों का प्रयोग होगा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो कोच व टोकन के सेनेटाइजेशन के लिए अल्ट्रावॉयलेट किरणों का इस्तेमाल होता है।
--सभी मेट्रो स्टेशनों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की गई है, ताकि मेट्रो परिसर के अंदर यात्रियों के बीच उपयुक्त दूरी सुनिश्चित की जा सके। टिकट काउंटर्स, टिकट वेंडिंग मशीन, सुरक्षा जांच प्वाइंट, प्रवेश-निकास हेतु एएफसी गेट आदि सभी जगहों पर जहां यात्रियों को लाइन लगानी पड़ती है वहां पर फिजिकल-डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग मौजूद है।
--मेट्रो ट्रेन के अंदर सीटों पर भी फिजिकल-डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग की गई है। यात्री एक सीट छोड़कर बैठेंगे।
-सामान्य तौर पर यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी स्थानों जैसे कि ग्रैबरेल्स, ग्रैबपोल्स, ग्रैबहैंडल्स यात्री सीट और दरवाजों को नियमित तौर पर सेनेटाइज किया जाएगा। 
-स्टेशन के अंदर प्रवेश-निकास गेट, बैगेज स्कैनर, टिकट वेंडिंग मशीन, एएफसी गेट, एस्कलेटर की हैंडरेल्स, सीढ़ियों की रेलिंग, लिफ्ट के बटन, प्लेटफॉर्म पर लगी सीटों को भी नियमित सेनेटाइज किया जाएगा। 
-- गो-स्मार्ट कार्ड के साथ पूर्णतयः कॉन्टैक्ट-लेस यात्रा कर सकते हैं। इसे आनलाइन रिचार्ज की सुविधा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें