Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lucknow metro services to re start in the city tomorrow after it was halted in march in the wake of covid19 pandemic

अपनी क्षमता से आधे से कम यात्रियों को लेकर चलेगी लखनऊ मेट्रो, 5.5 मिनट की होगी फ्रीक्वेंसी

पांच महीने से ज्यादा समय से बंद लखनऊ मेट्रो एक बार फिर से चलने को तैयार है। सोमवार से लखनऊ मेट्रो का परिचालन शुरू हो रहा है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सेनिटाइजेशन के काम से लेकर सोशल...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 Sep 2020 03:07 PM
share Share

पांच महीने से ज्यादा समय से बंद लखनऊ मेट्रो एक बार फिर से चलने को तैयार है। सोमवार से लखनऊ मेट्रो का परिचालन शुरू हो रहा है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सेनिटाइजेशन के काम से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खास व्यवस्था की गई है। कल से शुरू हो रही मेट्रो में आपको कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। पहले के मुकाबले भीड़ आधे से भी कम होगी क्योंकि लखनऊ मेट्रो अपनी क्षमता से काफी कम यात्रियों के साथ सफर की शुरुआत करेगी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। फिलहाल लखनऊ मेट्रो को कम लोगों के साथ शुरू किया जा रहा है। मेट्रो की फ्रीक्वेंसी साढ़े पांच मिनट की होगी यानी हर साढ़ें पांच मिनट पर आपको मेट्रो मिलेगी।

— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2020

यूपीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि केवल 30-40 प्रतिशत की क्षमता से मेट्रो को शुरू किया जा रहा है। सेनिटाइजेशन का काम जारी है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी चीज को छुए नहीं। हमेशा मास्क पहन कर रहें और हाथ को सेनिटाइज करते रहें। एमडी ने कहा कि सभी से  अनुरोध है कि कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल की ओर बढ़ें और स्मार्ट कार्ड का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि हम प्रतिदन रात को टोकन को सेनिटाइज करेंगे। एमडी ने कहा कि यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य नहीं है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने मार्च के आखिर में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद से ही मेट्रो समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देश भर में बंद कर दिया गया था। अगस्त के आखिर में भारत सरकार की तरफ से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की इजाजत दे दी गई है। इसी के बाद दिल्ली, नोएडा और लखनऊ समेत अन्य शहरों में पांच महीने से अधिक समय के बाद मेट्रो का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें