Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow Girl student fainted after eating hostel food death on way to hospital

हॉस्टल का खाना खाने के बाद बेहोश होकर गिरी आठवीं की छात्रा, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

लखनऊ में एक 13 साल की छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हो गई। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक देर रात खाना खाने के बाद छात्रा गिर गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 21 Jan 2023 11:25 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक 13 साल की छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हो गई। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक देर रात खाना खाने के बाद छात्रा गिर गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। 

ये मामला लखनऊ के बख्शी का तालाब का है। एसआर कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली 13 साल की प्रिया राठौर आठवीं की छात्रा थी। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार रात नौ बजे खाना खाने के बाद प्रिया अचानक गिर पड़ी। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के मौत के बाद हॉस्टल में दहशत का माहौल है। 

प्रिया यूपी के जालौन की रहने वाली थी। इस घटना के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं  शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी। इस मामले में डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के बताया कि अब तक की पड़ताल में कोई संदिग्ध बात नहीं दिखी है। छात्राओं ने बताया कि खाना खाने तक वह ठीक थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें