Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lucknow: Drivers beat from revolver butt for not giving pass

लखनऊ : पास न देने पर रिवाल्वर की बट से ड्राइवर का सिर फोड़ा 

मड़ियांव में भिठौली तिराहे के पास ट्रक ड्राइवर के पास न देने से नाराज बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। हमलावरों ने लाइसेंसी रिवाल्वर के बट से वार करके ड्राइवर का सिर फोड़ दिया।...

Deep Pandey हिन्दुस्तान संवाद, लखनऊ Thu, 6 Feb 2020 11:44 AM
share Share
Follow Us on

मड़ियांव में भिठौली तिराहे के पास ट्रक ड्राइवर के पास न देने से नाराज बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। हमलावरों ने लाइसेंसी रिवाल्वर के बट से वार करके ड्राइवर का सिर फोड़ दिया। कुछ राहगीरों ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर भी रिवाल्वर तान दी। बुधवार देर शाम घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

कानपुर के घाटमपुर निवासी विनय अवस्थी ट्रक ड्राइवर है। मौरंग उतार कर वापस लौट रहा था। भिठौली तिराह पर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने हॉर्न बजाकर आगे निकलने के लिए पास मांगा। लेकिन, जगह न मिलने के चलते वह उसे तुरंत पास नहीं दे सका। नाराज आरोपी ने ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया। इस बीच युवक ने अपने एक और साथी को मौके पर बुला लिया। विनय ने बताया कि दोनों ने उसे ट्रक से नीचे उतार कर पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने रिवाल्वर की बट से वार करके उसका सिर फोड़ दिया। ड्राइवर ने  50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया। मौके से पकड़े गए आरोपी की पहचान सीतापुर के रामगढ़ निवासी सुमिल प्रताप सिंह के रूप में हुई है। 

आरोपी ने आत्मरक्षा का तर्क दिया 

पकड़े जाने पर सुमिल खुद को निर्दोष बताने लगा। उसके मुताबिक ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे उसे चोट लगने के साथ ही बाइक भी ट्रक के नीचे फंस गई थी। जिसे लोगों की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया। सुमिल का तर्क है कि ट्रक ड्राइवर ने अपने साथियों को बुलाकर उसे पीटना शुरू कर दिया था। इस पर उसने आत्मरक्षा में रिवाल्वर निकाली। 

डृाइवर को कैसे आई चोट

सुमिल ने रिवाल्वर की बट से हमला करने के आरोप को बेबुनियाद बताया। इस पर पुलिस ने सवाल किया कि ट्रक ड्राइवर के सिर में चोट कैसे आई। पुलिस के इस सवाल पर सुमिल उल्टे-सीधे तर्क देने लगा। इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसकी मदद से भी पड़ताल की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें