लखनऊ: प्राइवेट अस्पताल और लैब में भी होगी कोरोना जांच, तय की गई कीमत
लखनऊ जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रभारी जिलाधिकारी ने देर रात आदेश जारी कर प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दिए...
Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 24 April 2021 06:21 AM
Share
लखनऊ जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रभारी जिलाधिकारी ने देर रात आदेश जारी कर प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं।
ये सभी निजी संस्थान जांच नहीं कर रहे थे। डीएम रोशन जैकब ने निर्देश दिया है कि इन सभी संस्थानों में लोग जाकर अब जांच करा सकते हैं। जांच के लिए 700 रुपए से अधिक नहीं लिए जाएंगे। यदि घर पर जांच करानी हो तो इसके लिए 900 रुपए निर्धारित हैं।
निजी प्रयोगशाला में जांच फिर शुरू होने से संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है लेकिन इससे मरीजों का इलाज समय पर शुरू हो सकेगा। इससे बड़ी संख्या में होम आइसोलेशन मरीजों को अस्पताल जाने की नौबत नही आएगी।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।