पांच महीने बाद आज शुरू हुआ लखनऊ और ग्रेनो मेट्रो का परिचालन
पांच महीने से ज्यादा समय के बाद लखनऊ और नोएडा-ग्रेनो मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। सोमवार को सुबह 7 बजे दोनों शहरों में मेट्रो का परिचालन 169 दिन बाद शुरु हुआ। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो...
पांच महीने से ज्यादा समय के बाद लखनऊ और नोएडा-ग्रेनो मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। सोमवार को सुबह 7 बजे दोनों शहरों में मेट्रो का परिचालन 169 दिन बाद शुरु हुआ। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। नोएडा-ग्रेनो में मेट्रो का परिचालन दो शिफ्ट सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 9 बजे में किया जाएगा जबकि लखनऊ में सुबह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो चलेगी। नोएडा में जहां हर मेट्रो 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेगी तो वहीं लखनऊ में हर पांच मिनट में मेट्रो मिलेगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। फिलहाल लखनऊ मेट्रो को कम लोगों के साथ शुरू किया जा रहा है। मेट्रो की फ्रीक्वेंसी साढ़े पांच मिनट की होगी यानी हर साढ़ें पांच मिनट पर आपको मेट्रो मिलेगी।
Noida Metro Rail Corporation (NMRC) has resumed its services on the Aqua Line for the public from 7am today; visuals from Pari Chowk metro station pic.twitter.com/qV7AeigmTK
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2020
वहीं, कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च से बंद नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा लाइन की मेट्रो फिर से पटरी पर लौट आई है। इस लाइन के सभी स्टेशन परिसर, मेट्रो आदि को संक्रमण मुक्त किया जा चुका है। यहां हर दो घंटे में संक्रमण मुक्त की प्रक्रिया की जाएगी। रविवार को एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार ने सेक्टर-51 पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था। उनकी देखरेख में कर्मचारियों के माध्यम से प्रवेश-निकासी और मेट्रो में सफर का मॉक ड्रिल कराया गया।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने मार्च के आखिर में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद से ही मेट्रो समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देश भर में बंद कर दिया गया था। अगस्त के आखिर में भारत सरकार की तरफ से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की इजाजत दे दी गई है। इसी के बाद दिल्ली, नोएडा और लखनऊ समेत अन्य शहरों में पांच महीने से अधिक समय के बाद मेट्रो का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो रहा है।