लखनऊ: एक दिन में 671 नए कोरोना मरीज पॉजिटिव, 14 की मौत
कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 671 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं 14 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 200 लोगों की कोरोना वायरस जान ले चुका है। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के...
कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 671 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं 14 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 200 लोगों की कोरोना वायरस जान ले चुका है।
स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा गोमती नगर, इंदिरा नगर, जानकीपुरम, आलमबाग और महानगर में मरीज मिले हैं। कैसरबाग 20, चौक 10, हसनगंज 15, आशियाना 5 , हुसैनगंज 5, लाल कुआं दो और सहआदतगंज में 15 लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा रही है।
387 मरीज की छुट्टी
कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। 387 मरीजों ने कोरोनावायरस वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। मरीजों का इलाज केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, एरा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल , प्रसाद, लोक बंधु राज नारायण, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में चल रहा था। डॉक्टरों ने मरीजों की छुट्टी के बाद घर में 14 दिन एकांत में रहने की सलाह दी है।