Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़LPG gas cylinder Price of 19 KG becomes cheaper know the rate

एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 57.50 रुपए हुआ सस्ता, जानें नया रेट

19 KG कॉमर्शियल एलपीजी गैस का प्रयोग करने वालों के लिए राहत की खबर है। सिलेंडर का दाम 57.50 रुपए सस्ता हुआ है। हालांकि अन्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Nov 2023 02:03 PM
share Share

LPG gas cylinder: कॉमर्शियल एलपीजी गैस का प्रयोग करने वाले वाले उभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है।  तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की दरों की समीक्षा की है। इस दौरान कॉमर्शियल उपयोग वाले 19 किलोग्राम के एलजीपी गैस सिलेंडर की रीफिल 57.50 रुपए सस्ती हो गई है। अभी तक यह दर 1946 रुपये 50 पैसे थी। गुरुवार से लागू नई दरों के अनुसार होटलों, रेस्त्रां में उपयोग होने वाले इस सिलेंडर की रीफिल दरें अब 1889 रुपये हो गई हैं। कम्पोजिट 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर की दरें 50 पैसे बढ़ाई गई हैं।

पहले यह 671 रुपये का था जो अब 671.50 रुपये हो गया है। वहीं अन्य सिलेंडरों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू सिलेंडरों की रीफिल 940.50 रुपये, पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर की रीफिल दरें 348.50 रुपये पर स्थिर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें