Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़love story bhabhi and Tantrik took life devar young man himself committed suicide by consuming poison what was matter in banda

भाभी और तांत्रिक की लव स्टोरी ने ले ली देवर की जान, युवक ने खुद जहर खाकर ली आत्महत्या, क्या था मामला?

भाभी और तांत्रिक की लवस्टोरी के चलते एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। घटना बांदा जिले की है, जहां भाभी के पास रोज-रोज तांत्रिक का आना देवर का नागवर गुजरा।

Dinesh Rathour लाइव हिंदुस्तान, बांदाMon, 16 Oct 2023 03:57 PM
share Share
Follow Us on

भाभी और तांत्रिक की लवस्टोरी के चलते एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। घटना बांदा जिले की है, जहां भाभी के पास रोज-रोज तांत्रिक का आना देवर का नागवर गुजरा। देवर ने जब इसका विरोध किया तो भाभी और तांत्रिक नाराज हो गए। इसके बाद भाभी ने देवर पर ही रेप का प्रयास और छेड़खानी जैसे झूठे मुकदमे लिखवा दिए। इसके बाद पुलिस घर आकर देवर से पूछताछ करने लगी, जिससे वह परेशान हो गया और जहर खाकर जान दे दी। मृतक की मां ने बहू और प्रेमी तांत्रिक के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

अतर्रा थाना क्षेत्र के लाला थोक निवासी विजय कुमार (38) पुत्र गोपालदास ने शनिवार की शाम नरैनी रोड पर जहरीला पदार्थ खा लिया। वह सड़क किनारे पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे पड़ोसियों ने देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दी। परिजनो ने उसे उठाकर सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और विजय से पूछताछ की। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विजय को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीखपुकार मच गई। मृतक के भतीजे अतुल ने बताया कि विजय मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पेाषण करता था। मृतक की भाभी के पास पड़ोस का ही रहने वाला तांत्रिक आता-जाता था।

विजय इसका विरोध करता था। यह बात भाभी को नागवार गुजरती थी। तांत्रिक के कहने पर भाभी ने दो बार विजय के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसका चालान भी किया था। दो दिन पहले भाभी ने आनलाइन थाने में शिकायत की थी कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर पुलिस विजय के घर पूछताछ के लिए आई थी। उस समय विजय काम पर गया हुआ था। भाभी की शिकायतों से परेशान होकर विजय ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पत्नी सावित्री गर्भवती है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की भाभी ने दुष्कर्म की ऑनलाइन शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने पूछताछ की थी। मृतक की मां रम्मी की तहरीर पर बहू और उसके पड़ोसी तांत्रिक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें