Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Love Jihad-like case Bareilly entered house pretext laying tiles took minor along raped her by giving intoxicating pills

टाइल्स लगाने के बहाने घर में घुसा, नाबालिग पर रखता था गंदी नजर, फिर एक दिन...

यूपी के बरेली में नाबालिग से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। हालांकि हिंदू जागरण मंच के लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच क रही है।

वरिष्ठ संवाददाता। बरेली Thu, 24 Nov 2022 04:05 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में नाबालिग से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। हालांकि हिंदू जागरण मंच के लोगों ने इसे लव जिहाद बताया है। मामला इज्जतनगर थाने का है। यहां की रहने वाली एक नाबालिग हिंदू बालिका को फरमान अली नाम के युवक ने नशीली गोलियां देकर दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी को गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के लोग इज्जतनगर थाने लेकर पहुंचे। उन लोगों ने आरोप लगाया कि फरमान टाइल पत्थर लगाने के बहाने किशोरी के घर में आया था। फिर वह उस पर गंदी नियत रखने लगा और स्कूल जाते समय पीछा करता था।

मौका देख कर वह किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गया और नशे की गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसे नशे की और गोलियां देकर छोड़ दिया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी तथा परिवार की हत्या करने की धमकी दी। जब पीड़िता की तबीयत अगले दिन बिगड़ी तब घरवालों को जानकारी हुई।

वे लोग रिपोर्ट कराने जाने लगे तभी आरोपी के पिता ने उन लोगों को रास्ते में घेर लिया और समझौते का दबाव बनाया। न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए गंदी गंदी गालियां दी और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। हिंदू संगठन के लोगों ने इसे लव जिहाद मामला बताया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें