बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी किस्मत आजमाएगी लोजपा
लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) बिहार के बाद यूपी में भी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश में तेज हो गई संगठन की गतिविधियों से माना जा रहा है कि पार्टी यूपी के सियासी मैदान में...
लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) बिहार के बाद यूपी में भी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश में तेज हो गई संगठन की गतिविधियों से माना जा रहा है कि पार्टी यूपी के सियासी मैदान में दमखम के साथ उतर सकती है। पार्टी अनुप्रिया पटेल और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी की तरह दो से तीन सीटों पर दावा ठोंकेगी।
बिहार में भाजपा से अधिक संख्या में सीटें खींचने के बाद अब केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी यूपी में भी चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने बैठकों और संगठन स्तर पर मजबूती के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। जिला स्तर तक संगठन खड़े करने के बाद अब जातिगत वोट प्रतिशत के आधार पर सीटों का गुणा-भाग हो रहा है। पिछले डेढ़-दो महीने से हर जिले-तहसील स्तर पर चल रही बैठकों के बाद अब जनवरी-फरवरी में एक बड़ी रैली या जनसभा वाराणसी में प्रस्तावित की गई है। यहां से ही लोजपा यूपी के सियासी समर में उतरने का ऐलान करेगी। यूपी का जिम्मा चिराग पासवान को बनाने की तैयारी है।
भाजपा का दलित कार्ड
वहीं भाजपा भी लोजपा के सहारे दलित कार्ड खेलने की तैयारी में आ रही है। इससे वह दलित वोटरों में सेंध लगाने की पूरी कोशिश करेगी। साथ ही लोजपा के जरिए दलितों को साधने पर भाजपा के परंपरागत सवर्ण वोट बैंक छिटकने का खतरा भी नहीं रहेगा।
चार फीसदी पासी समाज और दलित वोट पर नजर
लोजपा प्रदेश के चार फीसदी पासी वोटरों को अपना कोर वोटबैंक मानकर तैयारी में जुटी है। वहीं दलितों की अन्य जातियों को भी जोड़ने की कोशिश हो रही है। ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य सवर्णों को पार्टी में महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारियां देकर केंद्रीय नेतृत्व ने यह संकेत दिए हैं सबका स्वागत है। पार्टी अध्यक्ष कहते हैं कि यहां एक प्रतिशत वोट बैंक से बड़े बदलाव हो जाते हैं तो हमारे पास चार फीसदी वोट हैं साथ ही अन्य वर्गों का भी समर्थन है।
उत्तर प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडे ने बताया कि हम चुनाव मिलजुल कर लडेंगे। पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। भाजपा ने यह वादा किया था कि जब यूपी के मुद्दे पर बात होगी तब तय किया जाएगा। हम संगठनात्मक तौर पर तैयारी कर रहे हैं। जब यूपी में सीट बंटवारे पर चर्चा होगी तो हम अपना पक्ष रखेंगे।