Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़loco pilot who brought goods train had an eye engine seeing sight there was panic railways

मालगाड़ी लेकर आए लोको पायलट की इंजन पर पड़ी नजर, नजारा देखकर रेलवे में मची खलबली

यूपी के बरेली जंक्शन पर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे विभाग में खलबली मचा दी। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दरअसल रोजा से कासगंज को जा रही मालगाड़ी को लेकर दो लोको पायलट लेकर आए थे।

Dinesh Rathour बरेली,कार्यालय संवाददाता।, Sat, 23 July 2022 04:44 PM
share Share

यूपी के बरेली जंक्शन पर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे विभाग में खलबली मचा दी। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दरअसल रोजा से कासगंज को जा रही मालगाड़ी को लेकर दो लोको पायलट लेकर आए थे। बरेली में लोको पायलट चेंज गए किए थे। इसी बीच एक लोको पायलट की नजर इंजन पर पड़ गई। पास जाकर देखा तो लोको पायलट भी दंग रह गया। लोको पायलट ने इसकी खबर जीआरपी को दी तो रेलवे में भी खलबली मची। असल में लोको पायलट ने इंजन में एक अधेड़ का शव फंसा देखा था। रामगंगा पर जब लोको पायलट रात को चेंज किए गए, तब दूसरे लोको पायलट की नजर पड़ी थी। 

मालगाड़ी इंजन में शव फंसा हुआ देखकर रेल कंट्रोल को सूचना दी गई। हालांकि रोजा से जो ड्राइवर ट्रेन को लेकर चला था, उसने स्पष्ट रूप से कह दिया उसकी ड्यूटी में कोई रन ओवर नहीं हुआ। सवाल इस बात का है, रन ओवर होते समय अधेड़ का शव कैसे इंजन में फंस गया। इस मामले की जीआरपी जांच कर रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार का कहना है, घटना शुक्रवार की रात 10:00 बजे के आसपास की है। रोजा से एक मालगाड़ी आई थी। रामगंगा के पास लोको पायलट को चेंज किया गया। तब दूसरे लोको पायलट रेल इंजन में एक व्यक्ति को फंसा हुआ देखा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें