Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lockdown of 55 hours begin in uttar pradesh know every thing about it

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुरू, जान लीजिए सारी जरूरी बातें

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो चुका है। यह 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी की चीजों पर यूपी की योगी सरकार ने पाबंदी लगा दी है। कोरोना वायरस के...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 11 July 2020 02:46 AM
share Share
Follow Us on

बिस्फोट और पत्थर लदे वाहनों से मकान और सड़कों के नुकसान से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कहा प्रदूषण से पत्थर कंपनी दिलाये निजात

चकंदरा गांव के समीप ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

11 शेखपुरा 01

चकंदरा में सड़क जाम करते लोग

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

बिस्फोट और पथ्तर लदे वाहनों से मकान और सड़क के हो रहे नुकसान से नाराज चकंदरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के समीप ही सड़क जाम कर दिया। शनिवार की सुबह से दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष सड़क पर उतर आये। सड़क पर बिजली का पोल रखकर जाम लगा दिया। हलांकि मुख्य सड़क से दूर हटकर जाम किये जाने से यातायात पर कोई असर नहीं दिखा। घंटो जाम रहने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तब ग्रामीणों ने स्वयं ही जाम हटा लिया। आंदोलन में शामिल मो0 शाकिर इमाम, हसन अली आदि ने कहा कि पहाड़ में किये जा रहे शक्तिशाली बिस्फोट से बरारी में कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है। वही पत्थर लदे वाहनों के चलने से बरारी से लेकर चेवाड़ा मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गया है। धूल और गंदगी के कारण आम लोगों के साथ खेतों मे लगी फसल को भी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने पत्थर खनन में लगी कंपनी से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मति कराने और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव प्रतिदिन कराने की मांग की है। बताते चले कि बरारी गांव के एक गुट पत्थर कंपनी नटराज के खिलाफ लगातर आंदोलन कर रहे है। जबकि गांव का दूसरा गुट कंपनी के समर्थन में है।

राजनीति और पैसों की डिमांड के कारण आंदोलन

चकंदरा पहाड़ में पत्थर खनन में लगी कंपनी के संचालक ने कहा कि भीलेज पांलटिक्स और पैसों की लालच के कारण सड़क जाम किया जा रहा है। बिस्फोट से आजतक एक घर भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। बरारी और चकंदरा के कुछ लोग कंपनी से रुपया ऐंठने के लिए लगातार इस तरह का काम कर रहे है। रास्तों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाता है। संचालक ने कहा कि भारी भरकम राजस्व देकर पत्थर खनन का काम करते है।

2 जाति जनगणना में पासवान जाति से हटाकर ढंाढ़ी जाति की स्वतंत्र जनगणना की मांग

डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

लंबे अरसे से ढाढ़ी जाति को पासवान जाति से अलग करने की मांग सरकार से की जा रही है। इस दफा एक अप्रैल से हो रहे जाति जनगणना में अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कांलम 11 में ढाढ़ी जाति की जनगणना अलग से किया जाय। शनिवार को इस एक सूत्री मांग को लेकर अखिल भारतीय ढाढ़ी विकास मंच की और से डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष मनोज राम की अगुवाई में ज्ञापन सौंपने आये मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकिशोर कुमार ढाढ़ी और मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो समाज के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इन नेताओं ने कहा कि पहले अलग से ढाढ़ी जाति का प्रमाणपत्र मिलता था। पासवान जाति में जबरन शामिल कर दिये जाने के कारण आरक्षण का भी पूरा लाभ नहीं मिल पाता है और न ही समाज का शैक्षणिक और आर्थिक आकलन हो पाता है। विधान परिषद में भी माननीय नीरज कुमार के द्वारा इस मांग को उठाया गया है।

3 मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

डीएम को 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

11 शेखपुरा 02

कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के समीप धरना देते शिक्षकगण

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मांगों को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना दिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों ने धरना में भाग लिया। धरना की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैये से शिक्षक आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बन रहे है। अध्यक्ष ने कहा कि महागठवंधन की सरकार बनने के छह माह बाद भी विधानसभा चुनाव मंे किये गये अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है। धरना को ललन ढंाढ़ी, प्रियंका कुमारी, विपिन कुमार, नीतु कुमारी, बंदना कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने संवोधित किया। धरना के बाद एक शिष्टमंडल के द्वारा डीएम के माध्यम से सीएम को 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों की बर्खास्तगी पर रोक लगाने, प्रधान शिक्षकों की बहाली में नवनियुक्त शिक्षकोे को भी मौका देने, ऐच्छिक तबादला की सुविधा देने आदि की मांग की गई है।

4 नये सिविल सर्जन का स्वागत तो पुराने को दी गई विदाई

स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाना प्राथमिकता

11 शेखपुरा 03

शांल भेंटकर निवर्तमान सीएस को विदाई देते वर्तमान सीएस

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

सीएस कार्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन कर नये सीएस डाॅ0 अशोक कुमार सिंह का स्वागत किया गया तो निवर्तमान सीएस डाॅ0 पृश्वीराज को विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में पूर्व नप सभापति गंगा कुमार यादव ने जहां पुराने सीएस के कार्याे की सरहाणा की तो नये सीएस के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की बात कही। समारोह में डीपीएम, अस्पताल उपाधीक्षक सहित अन्य ने संवोधित किया। मंच का संचालन सुशांत कुमार ने किया। समारोह में पीएचसी प्रभारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने दोनों अधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नये सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को पटरी पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें