Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lockdown in Uttar Pradesh : Milk and vegetable shops will open from 6 am to 11 am

यूपी लॉकडाउन : सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी दूध-सब्जी की दुकानें

लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को लोगों ने जनता कर्फ्यू जैसी गंभीरता नहीं दिखाई। जिला प्रशासन ने बेफिक्र लोगों पर सख्त रुख अपनाने की तैयारी की है। अगले दो दिन तक लॉकडाउन के दौरन सब्जी, दूध व जरूरी सामान...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर।Tue, 24 March 2020 09:15 AM
share Share

लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को लोगों ने जनता कर्फ्यू जैसी गंभीरता नहीं दिखाई। जिला प्रशासन ने बेफिक्र लोगों पर सख्त रुख अपनाने की तैयारी की है। अगले दो दिन तक लॉकडाउन के दौरन सब्जी, दूध व जरूरी सामान अब सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही मिलेगा। बैंक में सुबह 8 से 11 तक ही काम होगा।

कानपुर के डीएम ब्रह्मदेवराम तिवारी ने इस संबंध में कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर भीड़ आ रही है। यह बहुत गंभीर है। लोगों को सचेत होने की जरूरत है। लॉक डाउन के दौरान घर से निकलने वालों पर अब सख्ती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि रसोई गैस की किल्लत नहीं है। सभी आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में है। रसोईगैस एजेंसी भी भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन बुंकिग कराएं। गोदाम में भी भीड़ न लगाए। एजेंसियों को बुकिंग पर जल्द डिलीवरी करने का आदेश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थ की कालाखोरी और जमाखोरी को 11 टीमों का गठन किया गया है। कंट्रोल रूप में एक हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति 8931094988 नंबर डालय कर शिकायक दर्ज करा सकता है। 

लॉकडाउन में ना लें टेंशन, घरों तक आएंगे सब्जी बेचने वाले
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन शहरों को लॉक डाउन किया गया है। वहां सप्लाई चेन को व्यवस्थित करें। जिससे लोगों को कोई दिक्कत न हो।  इसके लिए मंडी परिषद फलों और सब्जी बेचने वालों को चिन्हित कर मोहल्लों और कॉलोनियों में भेजें। इसके साथ ही ध्यान रखें कि लोगों की भीड़ न लगे, ज्यादा दाम पर बिक्री न की जाए और लोग जमाखोरी न करने पाएं। दूध की भी आपूर्ति की जाए। सीएम ने कहा कि किसी भी जनपद में बिजली और पानी की व्यवस्था में भी कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें