Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lockdown: 15 arrested for going lighting lamps at Shab-e-Baaraat

लॉकडाउन : शब-ए-बारात पर कब्र पर दीये जलाने जाते 15 गिरफ्तार

कानपुर देहात में शब-ए-बारात पर सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए खुद एसपी आधी रात तक कस्बों में गश्त करते रहे। रसूलाबाद पुलिस ने कब्रों पर दिया जलाने जाते 15 लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार...

Deep Pandey निज संवाददाता , कानपुर देहात।Fri, 10 April 2020 08:46 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात में शब-ए-बारात पर सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए खुद एसपी आधी रात तक कस्बों में गश्त करते रहे। रसूलाबाद पुलिस ने कब्रों पर दिया जलाने जाते 15 लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया।

शब-ए-बारात पर घरों में ही रहकर मनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन की ओर से पहले से ही प्रयास किये गए थे। खुद शहर काजी की ओर से भी लोगों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की गई थी। इसके बाद लॉकडाउन का पालन कराने के लिए खुद एसपी अनुराग वत्स कस्बों का भृमण करने निकले।

उन्होंने पुलिस कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी भी चेक करने के साथ उन्हें जरूरी निर्देश दिए। किसी को भी किसी दशा में बाहर न निकलने देने के निर्देश दिए। भोर पहर तक पुलिस गश्त करते रहे और जिन लोगों ने बाहर घूमने की कोशिश की उन्हें पकड़ कर थाने पहुंचाया गया। रसूलाबाद में पुलिस ने 15 लोगों को कब्र पर दिए जलाने जाते समय गिरफ्तार कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें