Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Liquor beer and cannabis will not be sold to people without masking in UP

कोरोना संक्रमण के बीच यूपी में नई पाबंदी लागू, इन्हें नहीं बेची जाएगी शराब, बीयर और भांग 

आबकारी विभाग के अपर मुख्‍य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने राज्य के सभी लाइसेंसी शराब, बीयर व भांग के फुटकर विक्रेताओं को आदेश दिये हैं कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सेनेटाइजर की...

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊMon, 19 April 2021 05:55 PM
share Share

आबकारी विभाग के अपर मुख्‍य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने राज्य के सभी लाइसेंसी शराब, बीयर व भांग के फुटकर विक्रेताओं को आदेश दिये हैं कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ ही बिक्री की जाए। बगैर मास्क पहने किसी भी खरीदार को शराब, बीयर या भांग की बिक्री न की जाए। काउंटर पर मौजूद सभी सेल्समैन भी मास्क जरूर पहनें।

उन्होंने बताया कि  प्रदेश में अवैध शराब बनाने, बेचने और उसकी तस्करी की प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार दबिश और चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।  आबकारी विभाग द्वारा अप्रैल के दूसरे हफ्ते  में प्रदेश में 876 मामले पकड़े़ गये। जिसमें 31,331 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने के लिए  तैयार किये गये 73,310 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 330 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 34 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से अधिकांश मामलों में हरियाणा में बनी अवैध शराब पकड़ी जा रही है।

अपर मुख्‍य सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि अप्रैल माह के बीते सप्‍ताह में गौतमबुद्धनगर में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान हरियाणा में बनी 20 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बदाँयू के ग्राम पिसनहारी में दबिश देकर 25 लीटर  रेक्टिफाइड स्प्रिट, 15 पेटी नकली देशी शराब, नकली क्‍यू.आर.कोड व रैपर व एक कार तथा एक मोटसाइकिल के साथ तीन व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

 बागपत में अहेड़ा के जंगल से 10 पेटी संतरा ब्राण्‍ड की अवैध देशी शराब, एक ट्रैक्‍टर ट्राली तथा एक बाइक के साथ तीन  व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्‍त एक अन्‍य कार्यवाही में एक कार से 687 पौव्‍वा अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए दो  व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।  शामली में बिडौली चेकपोस्‍ट पर चेकिंग के दौरान 01 वाहन से अवैध मिथाइल अल्‍कोहल के छह ड्रम पकड़े गये और मौके से दो  अभियुक्‍तों कोगिरफ्तार करते हुए थाना झिंझाना में मुकदमा दर्ज कराया गया।

सरसांवा चेकपोस्‍ट,  सहारनपुर में एक हुण्‍डई कार से हरियाणा राज्‍य में बिक्री के लिए  अनुमन्‍य 39 पेटी अवैध देशी शराब बरामद करते हुए एक
व्‍यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया।  गौतमबुद्धनगर में एक महिन्‍द्रा बोलेरो से हरियाणा राज्‍य में बिक्री हेतु अनुमन्‍य 912 पौवा अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए तीन  अभियुक्‍तों को गिरफ्तार किया गया।

एक अन्‍य कार्यवाही में विदेशी मदिरा दुकान से 95 बोतल, 249 अद्धे एवं 597 पौव्‍वे अवैध मदिरा बरामद किया गया और दुकान को सील करते हुए लाइसेंसी और सेल्समैन  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अतिरिक्‍त रोड चेकिंग के दौरान एक वाहन से आठ पेटी अवैध बीयर तथा दो पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद किया गया तथा मौके से गिरफ्तार दो  व्‍यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। इटावा में देशी शराब दुकान सरैया चुंगी से 22 पौव्‍वे अवैध देशी शराब, खाली शीशी व ढ़क्‍कन बरामद करते हुए विक्रेता को गिरफ्तार किया गया तथा दुकान को सील कर निलम्‍बन की कार्यवाही की गयी। फतेहपुर में एक स्विफ्ट कार से 1439 पौव्‍वा अवैध देशी शराब और नकली क्‍यू.आर.कोड बरामद किया गया तथा एक व्‍यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें