माफिया अशरफ की तरह उसका साला सद्दाम भी कर रहा जेल से खेल, मुतवल्ली से मांगी थी रंगदारी
Mafia News: माफिया अशरफ की तरह उसका साला सद्दाम भी जेल से खेल कर रहा है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि जेल से उसने अपने भाई को भेजकर वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली के सहयोगी से रंगदारी मांगी थी।
Mafia Atiq-Ashraf News: माफिया अशरफ की तरह उसका साला सद्दाम भी जेल से खेल कर रहा है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जेल से उसने अपने भाई को भेजकर वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली के सहयोगी से रंगदारी मांगी थी। शाहगंज पुलिस ने बदायूं जेल में अशरफ के साले सद्दाम का बी वारंट तामील करा दिया है। अब उसका रिमांड बनवाया जाएगा। इस केस में सद्दाम का भाई जैद मास्टर अभी फरार है। सद्दाम के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। बरेली जेल कांड में फरारी के दौरान उस पर एक लाख का इनाम हुआ था।
पूरामुफ्ती निवासी फूलचंद्र केसरवानी ने अशरफ के साले मास्टर जैद व अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और मोबाइल नंबर के आधार पर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर के मुताबिक फूलचंद्र वक्फ बोर्ड की नखास कोहना, शाहगंज स्थित संपत्ति के मुतवल्ली अम्माद हसन का सहयोगी है। मुतवल्ली अम्माद हसन के कहने पर वह वक्फ सम्पत्ति का किराया वसूलने के लिए तीन अप्रैल 2024 की शाम गया था। उसी वक्त हमाम गली में बिना नंबर की बाइक से हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति पहुंचा। वह बोला कि अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला मोहम्मद जैद है। उसने फूलचंद्र से कहा कि मेरे भाई अब्दुल समद ने मुझे खबर भेजवाई है कि नखासकोहना के नए मुतवल्ली अम्माद हसन से पांच लाख रुपये वसूलो। यदि रुपये नहीं दोगे तो तुमको और अम्माद हसन को जान से मार देंगे। धमकी से डरकर उसने किराये का मिला 30 हजार रुपये बाइक सवार को दे दिया। इसके बाद फूलचंद्र के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि कल तक पैसा हर हाल में पहुंच जाना चाहिए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। दो-दो बार मिली धमकी से फूलचंद्र घबराकर मुतवल्ली के पास पहुंचा। इसके बाद शाहगंज थाने में केस दर्ज कराया था। इस केस में जैद की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।
दीपक सरदार की हालत बिगड़ी
जुआ और रंगदारी के आरोप में पकड़े गए दीपक सरदार की हालत बिगड़ गई है। एसआरएन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अब तक हुए टेस्ट से पता चला कि उसे किडनी की समस्या है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर डायलिसिस भी करेंगे। आरोपी का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
दो दिन पहले धूमनगंज पुलिस ने कैंट निवासी दीपक सरदार और उसके साथियों को चकिया में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दीपक सरदार के घर से सवा 10 लाख रुपये और नोट गिनने की मशीन बरामद की थी। पुलिस को कई रजिस्टर मिले थे, जिसमें जुआ के लेनदेन की जानकारी अंकित है। पुलिस ने अस्पताल में ही दीपक सरदार का रिमांड बनवा लिया है। उसके ठीक होने के बाद पुलिस जेल भेजेगी।