अतीक की तरह बेटे अली और उमर को भी पेशी का खौफ, कड़ी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई
अतीक अहमद की तरह बेटे अली और उमर को भी पेशी का खौफ सता रहा है। बेटों को भी जेल से बाहर निकलने पर डर लगने लगा है। दोनों ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए गुहार लगाई है।
माफिया अतीक अहमद की तरह उसके बेटों को भी जेल से बाहर निकलने पर डर लगने लगा है। खौफ है कि उनके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए। इसलिए अतीक के बेटों ने पेशी पर जाने से पूर्व कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए गुहार लगाई है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के दो बेटे आरोपित किए जा चुके हैं। दो अन्य छोटे बेटों की संलिप्तता की जांच अभी चल रही है।
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अतीक के परिवार पर शिकंजा कसती जा रही है। अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है। अतीक का एक बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा फरार हैं। अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर देवरिया जेल कांड के आरोप में लखनऊ जेल में बंद है।
वहीं दूसरे नंबर का बेटा अली रंगदारी समेत अन्य मामलों में नैनी जेल में बंद है। तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में फरारी के दौरान मुठभेड़ में मारा गया। अतीक के बाकी दोनों बेटे अपनी बुआ के घर में शरण लिए हैं। धूमनगंज पुलिस ने अतीक के दो बेटे उमर और अली को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित किया है। अली का नैनी जेल में और उमर का लखनऊ जेल में बी वारंट तामील हो चुका है। अब दोनों भाइयों की एससी-एसटी कोर्ट में पेशी होनी है। इसके बाद उन्हें उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित करके आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
अब तक की कार्रवाई, किसकी क्या भूमिका
कुल आरोपी-26
जेल में- 12
1- सदाकत खान निवासी गहमर, गाजीपुर- साजिशकर्ता
2- अखलाक अहमद निवासी नौचंदी मेरठ- साजिशकर्ता
3- खान सौलत हनीफ निवासी प्रीतम नगरी धूमनगंज- साजिशकर्ता
4- विजय मिश्र निवासी ककरा सरायइनायत-साजिशकर्ता
5- कैश अहमद निवासी कसारी मसारी धूमनगंज- साजिशकर्ता
6- राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला निवासी पश्चिम शरीरा कौशाम्बी- साजिशकर्ता
7- मो. अरशद कटरा निवासी पुराना कटरा कर्नलगंज- साजिशकर्ता
8- नियाज अहमद निवासी हरवारा धूमनगंज- साजिशकर्ता
9- इकबाल अहमद उर्फ मो. सजर निवासी सुलेमसराय धूमनगंज- साजिशकर्ता
10- शारूक उर्फ शाहरुख निवासी करारी कौशाम्बी- साजिशकर्ता
11-अतीक का बेटा अली-साजिशकर्ता
12-अतीक का बेटा उमर -साजिशकर्ता
अब तक सात की मौत
1- अतीक अहमद- साजिशकर्ता
2- खालिद अजीम उर्फ अशरफ- साजिशकर्ता
3- अतीक का बेटा असद- शूटर
4- गुलाम निवासी मेहंदौरी शिवकुटी- शूटर
5- अरबाज निवासी पूरामुफ्ती- शूटरों का ड्राइवर
6- विजय चौधरी उर्फ उस्मान निवासी कौंधियारा- शूटर
7- नफीस बिरयानी निवासी चकिया, खुल्दाबाद- साजिशकर्ता
हत्याकांड में फरार - 7
1- शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद- साजिशकर्ता- फरार
2- जैनब फातिमा उर्फ रूबी पत्नी अशरफ- साजिशकर्ता- फरार
3- आयशा नूरी पत्नी अखलाक अहमद- साजिशकर्ता- फरार
4- गुड्डू मुस्लिम निवासी लाला की सराय शिवकुटी- शूटर- फरार
5- साबिर निवासी मरियाडीह पूरामुफ्ती- शूटर- फरार
6- अरमान निवासी एमजी मार्ग सिविल लाइंस, मूल पता गया बिहार- शूटर- फरार
7- खालिद जफर निवासी कसारी मसारी- साजिशकर्ता- फरार