Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़leopard seen in meerut pallavpuram people left their homes come out in fear

मेरठ के पल्लवपुरम में तेंदुआ घुसने से दहशत, वन विभाग के जाल से भी भागा; देखें वीडियो

यूपी के मेरठ में शुक्रवार की सुबह-सुबह तेंदुए की दहशत फैल गई। पल्‍लवपुरम फेस-2 के एक घर में तेंदुआ घुसने की सूचना से पूरी कालोनी में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग और पुलिस को...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , मेरठ Fri, 4 March 2022 11:44 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में शुक्रवार की सुबह-सुबह तेंदुए की दहशत फैल गई। पल्‍लवपुरम फेस-2 के एक घर में तेंदुआ घुसने की सूचना से पूरी कालोनी में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। तेंदुआ की घेराबंदी की गई। उसे पकड़ने के लिए मकान के बाहर जाल लगाया गया, तेंदुआ जाल में फंसा भी लेकिन करीब 10 मिनट तक उसमें उलझे रहने के बाद भाग निकला। इसके बाद कालोनी के पास एक प्‍लॉट में जाकर छिप गया। 

मिली जानकारी के अनुसार तेुंदुए को सबसे पहले पल्‍लवपुरम फेस-2 के एक घर के पास आठ फीट ऊंची दीवार को फांदते हुए देखा गया। तेंदुए को देख डर के मारे घर के लोग बाहर भाग गए। अगल-बगल के लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। उधर, दीवार फांदने के बाद तेंदुआ मकान में जा घुसा। थोड़ी देर में मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्‍क्‍यू टीम ने उसे पकड़ने की कोशिशें शुरू की। वन विभाग की मदद के लिए पुलिस भी वहां पहुंच गई। 

खुल गई जाल की गांठ

वन विभाग की रेस्‍क्‍यू टीम ने घर के बाहर जाल लगाया। तेंदुआ मकान की बालकनी की दीवार कूदकर जैसे बाहर निकला जाल में फंस गया। लेकिन 10 मिनट तक उलझे रहने के बाद भाग निकला। बताया जा रहा है कि जाल की गांठ खुल गई थी। तेंदुए को अचानक भागते देख वहां मौजूद कुछ लोग घबड़ाकर सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। जाल से भागने के बाद तेंदुआ डिवाइडर रोड के पास एक प्‍लॉट की झाड़ि‍यों में जाकर छिप गया। वन विभाग की रेस्‍क्‍यू टीम और मौके पर बड़ी संख्‍या में मौजूद लोगों ने उसकी घेराबंदी कर ली है। मौके पर मौजूद वन विभाग के एसडीओ लोगों से वहां भीड़ न जमा करने की अपील कर रहे हैं ताकि तेंदुआ घबड़ाकर किसी पर हमला न कर दे या इधर-उधर भागने न लगे। 

रोका गया ट्रैफिक 
तेंदुआ जिस डिवाडर रोड के पास प्‍लॉट की झाड़ि‍यों में छिपा है, उसके दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया गया है। वन विभाग की रेस्‍क्‍यू टीम उसे पकड़ने के जतन कर रही है। 

पहले भी फैली थी तेंदुए की दहशत 
गौरतलब है कि कुछ साल पहले भी मेरठ में तेंदुए की दहशत फैली थी। कई दिनों की मशक्‍कत के बाद उसे पकड़ा जा सका था।

क्‍या बोले डीएफओ

डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि वह खुद निगरानी कर रहे हैं। रेस्‍क्‍यू टीम अपनी कोशिशों में जुटी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें