Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Leaves policeman cancelled till 27 March UP DGP Prashant Kumar issued orders increase patrolling

यूपी में 27 मार्च तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, डीजीपी ने पेट्रोलिंग बढ़ाने के जारी किए आदेश

डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश के पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 27 मार्च तक रद्द कर दी हैं। इस अवधि में केवल विशेष परिस्थितियों में विभागाध्यक्ष ही अवकाश मंजूर कर सकेंगे।

प्रमुख संवाददाता लखनऊThu, 21 March 2024 10:00 PM
share Share

डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश के पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 27 मार्च तक रद्द कर दी हैं। इस अवधि में केवल विशेष परिस्थितियों में विभागाध्यक्ष ही अवकाश मंजूर कर सकेंगे। इसके साथ ही होली पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध करते हुए सघन पेट्रोलिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी गुरुवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा है कि जिलों के धर्मगुरुओं, कार्यकमों के आयोजकों, शांति समितियों तथा अन्य प्रासंगिक व्यक्तियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों तथा मजिस्ट्रेट द्वारा बातचीत कर समस्याओं का तत्काल निराकरण करा लिया जाए। किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए तथा प्रत्येक थाने पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर में उपलब्ध प्रविष्टियों को देखकर विगत वर्षों में होली के अवसर पर होलिका दहन एवं रंगोत्सव आदि के दौरान हुए विवाद की सूची बनाकर उनका समय निस्तारण करा लिया जाए।

होली जुलूस के मार्गों पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्व से फ्लैग मार्च कर लिया जाए। होली जुलूसों में ‘बाक्स फार्मेट’ में तैनाती तथा संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाए तथा कार्यक्रमों में सम्भावित भीड़ का आकलन व सभी हॉट स्पॉट चिह्नित कर निगरानी ड्यूटी एवं समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए। डीजीपी ने जनपदीय क्विक रिस्पांस टीमों की रणनीतिक तैनाती करने का निर्देश दिया है। 

डीजीपी ने जनपदीय अभिसूचना तंत्र को होली पर्व की संवेनदशीलता के दृष्टिगत सक्रिय करने तथा छोटी से छोटी सूचना को भी अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की लगातार मॉनिटरिंग की जाए तथा उन पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखी जाए। उन्होंने पोस्टर पार्टी एवं मार्निंग चेकिंग टीम को भी सक्रिय करने का निर्देश दिया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें