Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़LDA will launch Mohan Road scheme on UP Day tallest buildings of the city will be built

यूपी दिवस पर एलडीए लांच करेगा मोहान रोड योजना, शहर की सबसे ऊंची इमारतें बनेंगी

यूपी दिवस पर लखनऊ में एलडीए मोहान रोड योजना लांच करने जा रहा है। इसमें शहर की सबसे ऊंची इमारतें बनेंगी। इसमें एक तरफ आईटी सिटी बनेगी, 20 हजार से ज्यादा प्लॉट विकसित होंगे। एलडीए सर्वाधिक एफएआर देगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 5 Nov 2022 01:31 PM
share Share

यूपी दिवस पर लखनऊ में एलडीए मोहान रोड योजना लांच करने जा रहा है। इसमें शहर की सबसे ऊंची इमारतें बनेंगी। इसमें एक तरफ आईटी सिटी बनेगी, 20 हजार से ज्यादा प्लॉट विकसित होंगे। एलडीए इस योजना में सर्वाधिक एफएआर देगा।

एलडीए की बहुप्रतीक्षित आवासीय योजना मोहान रोड लॉचिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्राधिकरण ने योजना की जमीन ओमेक्स बिल्डर से वापस ले ली है। करीब 750 एकड़ में सबसे हाईटेक कॉलोनी के विकास की डीपीआर अंतिम दौर में है। जमीन पर कब्जे के लिए प्राधिकरण के अर्जन, इंजीनियरिंग विभाग की टीम लगी है।

इसमें आईटी सेक्टर की बड़ी कम्पनियां आएंगी। वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि एलडीए यूपी दिवस पर 24 जनवरी को आवासीय योजना लाएगा। मोहान रोड योजना में आईटी सिटी शुरू होगी। कब्जा लिया जा रहा है।

सुलतानपुर रोड का सर्वे
एलडीए ने सुलतानपुर रोड की आवासीय योजना के लिए सर्वे शुरू कर दिया। प्राधिकरण के इंजीनियर व अर्जन विभाग की टीम सर्वे में लगी है। सर्वे के काम में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण चार और सर्वेयर रखने जा रहा है। यह सर्वेयर आधुनिक तकनीक से सर्वे करेंगे। एलडीए जेम पोर्टल के माध्यम से सर्वेयर ले रहा है। सुलतानपुर रोड योजना के लिए एलडीए पहले चरण में करीब दो हजार एकड़ जमीन ले रहा है।

लोनिवि खालसा चौराहे का सौंदर्यीकरण करेगा
खालसा चौराहे का सौंदर्यीकरण लोनिवि 27.29 लाख में करेगा। यहां फव्वारा भी लगेगा। अल्पसंख्यक आयोग ने सीएम से मांग की थी। शासन ने 27 लाख मंजूर किए हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सौंदर्यीकरण जल्द शुरू होगा।

अर्जुनगंज में चार लेन सड़क बनेगी
लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर अर्जुनगंज बाजार से शहीद पथ तक चार लेन सड़क बनेगी। शासन ने पीडब्ल्यूडी को 19 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया है। इसमें 4.75 करोड़ जारी भी हो गया है। लोनिवि सड़क चौड़ीकरण से पहले बिजली पोल, सीवर लाइन शिफ्ट करेगा। इससे एक लाख की आबादी को जाम से निजात मिलेगी। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

करीब 1720 मीटर लंबे मार्ग को चौड़ा करने के लिए 55 बिजली के पोल, पेड़ और जलकल की लाइन शिफ्ट की जाएगी। जल्द लेसा, जलकल व वन विभाग के अधिकारी संयुक्त सर्वे करेंगे। सड़क चौड़ीकरण होने से शहीद पथ से आने वालों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें