गोरखपुर में अस्पताल पर सियासत, बीआरडी जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका,लाठीचार्ज
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 300 बेड कोविड-19 अस्पताल के लोकार्पण के बाद श्रेय लेने की जंग छिड़ गई है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कालेज में 500 बेड के बाल...
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 300 बेड कोविड-19 अस्पताल के लोकार्पण के बाद श्रेय लेने की जंग छिड़ गई है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कालेज में 500 बेड के बाल चिकित्सा संस्थान को अपनी पार्टी की उपलब्धि बताते हुए सोमवार शाम बीआरडी की ओर कूच कर दिया। उनका कहना था कि वे मिइाई बांटने जा रहे हैं। बीआरडी की ओर बढ़ रहे सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह बीआरडी मेडिकल कालेज के 500 बेड बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल का लोकार्पण किया था। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष रामनगीना यादव की अगुवाई में बीआरडी मेडिकल कालेज की ओर कूच कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाल चिकित्सा संस्थान समाजवादी पार्टी सरकार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल की देन है। उसका ज्यादातर काम भी सपा के शासनकाल में ही हो गया था। अब मौजूदा सरकार उस संस्थान को कोविड-19 हॉस्पिटल में बदल रही है। वहां 300 बेड के कोविड-19 वार्ड का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया है।
सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देने और जनता में मिठाई बांटने के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने जबरन उन्हें रोका और लाठीचार्ज किया। इससे पार्टी के कई नेताओं को चोटें आई हैं। जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार,पूर्ववर्ती सपा सरकार के समय के कामों का ही फीता काटकर श्रेय ले रही है। सपा सरकार की उपलब्धियों को अपनी उपलब्धि बता रही है। भाजपा सरकार का पूरा कार्यकाल सपा सरकार द्वारा शुरू कराए कामों का फीता काटने में ही बीत रहा है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जियाउल इस्लाम, प्रहलाद यादव, अखिलेश यादव, रजनीश यादव, विजय बहादुर यादव, अमरेन्द्र निषाद, मुन्नी लाल यादव, जयप्रकाश यादव, जितेंद्र सिंह, राघवेंद्र तिवारी राजू, मनोज यादव, अशोक यादव, राहुल यादव, एहतेशाम खान, बिंदा देवी, शब्बीर कुरैशी, संजय सिंह, आजम लारी, विनोद यादव, कपिल मुनि यादव, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, चर्चिल अधिकारी, अमित सिंह सैंथवार, श्याम यादव, सिराजुद्दीन रहमानी, राहुल गुप्ता, कमलेश यादव, चंदन विश्वकर्मा, गोलू चौधरी, भोला यादव, शिव शंकर गौड़, आफताब अहमद, बाबूराम यादव, जावेद खान, अनूप यादव, मनमोहन यादव,अजीत यादव, मोहम्मद हसन और बृजेश विश्वकर्मा शामिल रहे।