Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Late night accident in Badaun Truck rammed into Innova car two people died after eating feast

बदायूं मे देर रात हादसा : इनोवा कार पर चढ़ा ट्रक, दावत खाकर लौट रहे दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में स्थित एमएफ हाईवे पर शुक्रवार रात बेकाबू ट्रक ने लग्जरी कार को चपेट में ले लिया। हादसे में लग्जरी कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान ब्यूरो, बदायूंSat, 5 Dec 2020 12:05 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के बदायूं में स्थित एमएफ हाईवे पर शुक्रवार रात बेकाबू ट्रक ने लग्जरी कार को चपेट में ले लिया। हादसे में लग्जरी कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुये। हादसाग्रस्त लोग मुरादाबाद के बिलारी के रहने वाले हैं और सहसवान से दावत में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायल जिला अस्पताल भेजे गये हैं। 

हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सैंडोला के पास हुआ। मुरादाबाद कस्बा बिलारी निवासी तालिब 25 वर्ष पुत्र अब्दुल वहीद अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ लग्जरी कार में सवार होकर बदायूं के सहसवान स्थित अपनी बहन के घर दावत में आये थे। यहां से देर रात सभी लोग वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में फैजगंज बेहटा इलाके के सैंडोला गांव के पास सामने से आ रहे आ रहे ट्रक ने लग्जरी कार को चपेट में ले लिया। 

हादसे में तालिब व मकसूद की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं तालिब की पत्नी शाहीन 23 वर्ष के अलावा गाड़ी में सवार हन्नान 12 वर्ष पुत्र रहीस, शमीम आठ वर्ष पुत्र जहीर के अलावा वाहिद की 21 वर्षीय पुत्री सना आदि घायल हो गये। हादसे के बाद ड्राइवर व ट्रक में सवार लोग मौके से भाग निकले। हादसे की जानकारी पर सीओ विनय चौहान, इंस्पेक्टर पंकज लवानिया समेत इंस्पेक्टर फैजगंज अजय चाहर मौके पर पहुंच गये और शव कब्जे में ले लिए गयेहैं। सीओ ने बताया कि दो लोगों की मौत हो चुकी है। दो महिलाओं की हालत गंभीर देख उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम कुमार प्रशांत ने बिसौली सीएचसी पर डाक्टरों की टीम को अलर्ट करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को वहां भेजा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें