Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़landport in 120 acres in sonauli indo nepal border modern international facilities as airport

पर्यटकों के लिए अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सोनौली, 120 एकड़ में लैंडपोर्ट का खाका तैयार

बौद्ध सर्किट के अंतरराष्ट्रीय एक्जिट प्वाइंट सोनौली में एयरपोर्ट की तर्ज पर 120 एकड़ कैम्पस में आईसीपी लैंडपोर्ट बनेगा। लैंडपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चहारदीवारी का निर्माण शुरू करा दिया है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, महराजगंजMon, 21 Nov 2022 07:28 AM
share Share
Follow Us on

बौद्ध सर्किट के अंतरराष्ट्रीय एक्जिट प्वाइंट सोनौली में एयरपोर्ट की तर्ज पर 120 एकड़ कैम्पस में आईसीपी लैंडपोर्ट बनेगा। भूमि अधिग्रहण के बाद लैंडपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। जनवरी में केन्द्रीय स्तर गृहमंत्री शिलान्यास के लिए आ सकते हैं। इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट के लैंडपोर्ट में एक ही कैम्पस के अंदर सभी जांच एजेंसियां, वाहन पार्किंग, हॉस्पिटल आदि की सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे नेटवर्क से भी इसे जोड़ा जाएगा।

सोनौली बार्डर के समीप बनने जा रहा इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बौद्ध सर्किट का एक महत्वपूर्ण निकास बिन्दु है। यह गौतम बुद्ध की जन्मस्थली और लोकप्रिय बौद्ध पर्यटन केन्द्र लुम्बिनी के करीब है। विदेश से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को सोनौली में अत्याधुनिक सुविधा का अहसास हो सके, इसी मापदंड पर लैंडपोर्ट विकसित किया जाएगा। निर्माण के बाद कस्टम, एसएसबी, पुलिस, आव्रजन सहित खुफिया एजेंसियों के कार्यालय एक ही कैंपस में रहेंगे। इससे जांच में सहूलियत मिलेगी। नेपाल के साथ व्यापार में तेजी आएगी। 

वर्ष 2004 में भारत सरकार ने आईसीपी को दी थी मंजूरी 
भारत सरकार ने 2004 में इंडो-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट के निर्माण मंजूरी दी थी लेकिन भूमि के मुआवजे को लेकर पेच फंसा था। इसके बाद दूसरे स्थान पर आईसीपी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए किसान तैयार हुए। इसके बाद करीब पौने दो सौ करोड़ से लैंडपोर्ट के लिए भूमि खरीदी गई है। इसका डीपीआर करीब 300 करोड़ का है। लैंडपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन दौरा भी कर चुके हैं। आईसीपी में इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए वास्तुकला और डिजाइन तैयार है। 

लैंडपोर्ट में ये सुविधाएं होंगी

लैंडपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग, नेपाल व भारत साइड पार्किंग/बस टर्मिनल, होटल, इंपेक्शन शेड कस्टम, आयात-निर्यात के लिए वेयरहाउस, रेलवे टर्मिनल में आयात-निर्यात के लिए भवन,  ट्रक पार्किंग, तोरण, ट्रक टोल, वेट ब्रिज, पैसेंजर टोल, ट्रांसशिपमेंट एरिया, फायर स्टेशन, मेंटिनेंस शेड, कान्फिस्केशन शेड, डिसपेंसरी, रेस्ट हाउस फार ड्राइवर, फ्लैग, एसआरवाई ब्रिज, सेंट्रल गार्डन, पैसेंजर टर्मिनल पर एलिवेटेड वॉकवे, वॉटर बॉडी, हेलीपैड, एनिमल शेड, क्वारंटीन ब्लॉक, आइसोलेशन ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, पब्लिक यूज बिल्डिंग, वॉच टावर, पेट्रोल बंक आदि का निर्माण होगा। 

महराजगंज के डीएम सत्‍येन्‍द्र कुमार ने बताया कि सोनौली में एयरपोर्ट की तरह आईसीपी का लैंडपोर्ट बनेगा। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। चहारदीवारी का निर्माण चल रहा है। जल्द ही शिलान्यास के बाद डीपीआर के मुताबिक कार्यदायी संस्था लैंडपोर्ट बनाएगी। बार्डर से आने वाले विदेशी यात्री विकास देख सकेंगे। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि चमकेगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें