Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lakhs of vehicles came under action due to high security number plates in this city of uttar pradesh

हाई सिक्‍योरिटी नंबर को लेकर कार्रवाई की जद में आईं इस शहर की 8 लाख गाड़ियां, रजिस्‍ट्रेशन की मची होड़

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगने की वजह से प्रयागराज की करीब 8.20 लाख गाड़ियां जुर्माने की जद में हैं। शहर में 14 लाख से अधिक वाहन फर्राटा भरते हैं। 5.50 लाख गाड़ियों पर नंबर प्‍लेट लग चुकी है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, प्रयागराजFri, 24 Feb 2023 12:31 PM
share Share

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगने की वजह से प्रयागराज की करीब 8.20 लाख गाड़ियां जुर्माने की जद में हैं। शहर की सड़कों पर 14 लाख साठ हजार से अधिक वाहन फर्राटा भरते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट न होने पर पहली बार में पांच हजार रुपये का चालान तो दूसरी बार से दस हजार रुपये जुर्माना देना होगा। चालान और जुर्माना शुरू होते ही इसे लगवाने की होड़ मच गई है। चूंकि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर होना है, ऐसे में लाखों रजिस्ट्रेशन से वेबसाइट ही हैंग कर जा रही है। 

प्रयागराज शहर और देहात मिलाकर कुल करीब 14.60 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। इसमें से अब तक 5.50 लाख गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग चुकी हैं। करीब सवा लाख के करीब पुराने वाहन भी इसमें शामिल हैं। इस बीच हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट को लेकर यूपी के कई शहरों में चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। जिन दो पहिया, चार पहिया और अन्य भारी वाहनों पर अब तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन ट्रैकिंग के लिए शासन द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया था। जिसके लिए 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन तय समय बीतने के बाद भी अभी तक कई वाहन मालिकों ने हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहीं लगवाई। ऐसे वाहन स्वामियों से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जायेगा।

एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगानी जरूरी है। शहर में अभी लाखों वाहनों में नई प्लेट लगनी है। सख्ती शुरू की गई है। आरटीओ कार्यालय से संबंधित कोई भी काम कराने से पहले इसे लगवाना जरूरी है। अब टीमें जांच कर कार्रवाई कर रही हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें