Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़labors and their families reaching continuously to gorakhpur today eight thousand labor will reach gorakhpur

मजदूरों और उनके परिवारों के पहुंचने का सिलसिला जारी, रात तक सात ट्रेनों से आएंगे आठ हजार मजदूर

कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के गोरखपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को दोपहर एक...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Thu, 7 May 2020 01:19 PM
share Share

कोरोना से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों और उनके परिवारों को लेकर श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों के गोरखपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को दोपहर एक बजे तक हैदराबाद और गुजरात से तीन ट्रेनें आ चुकी थी। देर रात तक कुल सात ट्रेनों से करीब साढ़े आठ हजार यात्रियों के गोरखपुर पहुंचने की सम्‍भावना है। 

गोरखपुर स्‍टेशन पर ट्रेन से उतरते ही यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग की गई। सभी यात्रियों और ट्रेन को सैनेटाइज किया जा रहा है। जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को स्टिक लगी टोकरियों में रखकर दूर से साबुन, बिस्किट और लंच पैकेट भी दिए। ट्रेन से आए यात्रियों को उनके घरों तक भेजने के लिए विभिन्‍न जिलों को ले जाने वाली यूपी रोडवेज की बसें लगी हुई हैं। यात्रियों को इन बसों से उनके गंतव्‍य स्‍थानों के लिए रवाना किया गया।

पैदल और ट्रकों से भी जारी है लोगों का आना
एक तरफ श्रमिक स्‍पेशल से लोग आ रहे हैं तो दूसरी तरफ बड़ी संख्‍या में पैदल और ट्रकों पर सवार होकर भी लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे कई मामलों में सड़क पर सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। वैसे प्रशासन ने नौसड़ और शहर के अन्‍य एंट्री प्‍वाइंटस पर थर्मल चेकिंग की व्‍यवस्‍था की है लेकिन बहुत से लोगों का रिकार्ड रखना उसके लिए मुश्किल हो रहा है। बड़ी संख्‍या में बिना प्रशासन को सूचित किए ही लोग अपने घरों को चले जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि जिले में बाहर से आने वाले हर व्‍यक्ति की स्‍वास्‍थ्‍य जांच अनिवार्य है।ऐसे लोगों को खुद ही प्रशासन को सूचित करना चाहिए और क्‍वारंटीन या होम क्‍वारंटीन में रहना चाहिए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें