Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़labor special in lockdown first time train will come from bhivandi and balsad in Gorakhpur

लॉकडाउन में श्रमिक स्‍पेशल: भिवंडी और बलसाड़ से कल पहली बार आएगी श्रमिक स्पेशल

23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में 37 दिन बाद रविवार को पहली यात्री (श्रमिक) स्पेशल ट्रेन गोरखपुर आएगी। बलसाड़ (गुजरात) और भिवंडी (मुम्बई) से 1200-1200 श्रमिकों को लेकर रवाना हुई दो श्रमिक स्पेशल रविवार...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Sat, 2 May 2020 10:52 PM
share Share
Follow Us on

23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में 37 दिन बाद रविवार को पहली यात्री (श्रमिक) स्पेशल ट्रेन गोरखपुर आएगी। बलसाड़ (गुजरात) और भिवंडी (मुम्बई) से 1200-1200 श्रमिकों को लेकर रवाना हुई दो श्रमिक स्पेशल रविवार को देर रात अलग-अलग समय पर गोरखपुर पहुंचेगी। यहां पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक श्रमिक की थर्मल स्कैनिंग करेगी। थर्मल स्कैनिंग में पास होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम बसों के माध्यम से सम्बंधित गांवों में बने क्वारंटीन सेंटर ले जाएगी। 

ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए एक बोगी में महज 54 लोगों को ही प्रवेश दिया गया है। रास्ते में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए आरपीएफ स्टाफ के साथ ही टीटीई भी तैनात किए गए हैं। बीच के स्टेशनों पर श्रमिकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई है। 

लॉकडाउन में पहली बार गोरखपुर आ रही यात्री ट्रेन को देखते हुए रेलवे के साथ ही जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद है। रविवार को ट्रेन के आगमन को लेकर रेलवे ने शनिवार से ही साफ-सफाई शुरू करा दी है। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है। कहीं से भी कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। 

वहीं पहली यात्री ट्रेन के आगमन को लेकर कमिश्नर जयंत नार्लीकर, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने शनिवार को स्टेशन का दौरा किया और अधिकारियों के साथ ही बैठक रूपरेखा तय की। कमिश्नर ने बताया कि हमें श्रमिकों का पूरा ख्याल रखना है। ऐसे में उनकी सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है। गोरखपुर आने पर सभी का बारी-बारी से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। अगर किसी में कोई संदेह मिला तो उसे तत्काल आइसोलेट करा दिया जाएगा। बाकी सभी को उनके सम्बंधित क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें