Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kushagra murder case female teacher s lover had planned murder while sitting in park secrets rachita prabhat shiva

कुशाग्र हत्‍याकांड: महिला टीचर के प्रेमी ने पार्क में बैठकर बनाया था मर्डर का प्‍लान, रचिता-प्रभात और शिवा से उगले कई राज  

Kushagra Murder Case: कानपुर में दसवीं के छात्र कुशाग्र की हत्‍या की आरोपी महिला टीचर रचिता, उसके प्रेमी प्रभात और साथी शिवा ने पूछताछ में कई राज उगले। प्रभात ने पार्क में बैठकर मर्डर प्‍लान बनाया था।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरWed, 8 Nov 2023 03:21 PM
share Share
Follow Us on

Kushagra Murder Case: दसवीं के छात्र कुशाग्र अपहरण हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए आरोपित रचिता वत्स, प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। प्रभात और शिवा ने सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में बैठकर वारदात की योजना बनाई थी। तब यह तय नहीं था कि कुशाग्र की हत्या करेंगे। लेकिन यह तय हो गया था कि अगर कुछ खतरा लगेगा तो कुशाग्र को मौत के घाट उतार देंगे। 20 और 21 अक्तूबर को शिवा और प्रभात सेंट्रल पार्क में मिले थे।

इस दौरान प्रभात ने शिवा को यह भी बताया था कि वह घर के बारे में पूरी जानकारी ले आया है, जिसमें रचिता ने उसकी मदद की है। रचिता के जरिए मुलाकात हुई है और वह उसे अच्छे से पहचान गया है। लिफ्ट के बहाने वह उसे ले आएगा। शिवा ने तब पूछा था कि कुशाग्र कोठरी में क्यों जाएगा। इस पर प्रभात ने जवाब दिया था कि वह कुशाग्र से कहेगा कि वह एक गरीब आदमी है। अगर कुशाग्र उसके यहां आएगा तो उसे अच्छा लगेगा।

पांच लाख मिलने थे शिवा को
प्रभात ने पुलिस पूछताछ में कहा कि शिवा को फिरौती की रकम में पांच लाख रुपये मिलने थे। बाकी जो पैसा था उससे वह स्विफ्ट डिजायर कार निकालकर उसे टैक्सी के तौर पर चलाने वाला था। वहीं, रचिता ने बताया कि वह एक बार गर्भपात करवा चुकी थी। प्रभात के साथ रहने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए वह षड़यंत्र में शामिल हुई।

पूछताछ हुई पूरी
प्रभात ने जिस रस्सी से कुशाग्र का गला घोटा था वह उसने घर से आधा किमी दूर एक दुकान से खरीदी थी। पुलिस टीम ने उस दुकान से रस्सी का बचा हुआ टुकड़ा बरामद कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस की आरोपितों से पूछताछ और बरामदगियां हो गई हैं। पुलिस कस्टडी रिमांड बुधवार की सुबह नौ बजे समाप्त हो जाएगी। उससे पहले रायपुरवा पुलिस आरोपितों को जेल में दाखिल करेगी।

अपने स्कूल में याद किया गया कुशाग्र
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के दिवंगत छात्र कुशाग्र कनोडिया की स्मृति में मंगलवार को प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा हुई। स्कूल सभागार में हुई सभा में शिक्षक, छात्र और अभिभावक शामिल हुए। कैंडल जलाकर कुशाग्र को श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल शिखा बनर्जी, उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी, उप प्रधानाचार्या मधुश्री भौमिक, जीएम शैलेन्द्र अग्निहोत्री, स्कूल प्रबंध तंत्र के सदस्य रहे। सभी ने कुशाग्र की ब्रह्मलीन आत्मा की सद्गति एवं शांति के लिए प्रार्थना की।

हत्यारोपितों की तस्वीरें जलाईं 
माल रोड में व्यापारियों ने कुशाग्र के हत्यारों के चित्र जलाए। अभिमन्यु गुप्ता, अजय तिवारी, संदीप गुप्ता, रुपेश गुप्ता, वैभव जैन, प्रेम, राम तिवारी आदि रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें