कुंभ का क्रेज: संगम टेंट कॉलोनी में 30 विदेशी नागरिकों ने कराई बुकिंग
कुंभ क्षेत्र के सेक्टर एक में संगम टेंट कॉलोनी बनाई गई है। टेंट कॉलोनी में अब तक 30 विदेशी नागरिकों ने भव्य कुंभ के दर्शन के लिए बुकिंग करा ली है। इसमें अमेरिका से 27 और फ्रांस से तीन विदेशियां ने...
कुंभ क्षेत्र के सेक्टर एक में संगम टेंट कॉलोनी बनाई गई है। टेंट कॉलोनी में अब तक 30 विदेशी नागरिकों ने भव्य कुंभ के दर्शन के लिए बुकिंग करा ली है। इसमें अमेरिका से 27 और फ्रांस से तीन विदेशियां ने कमरा बुक किया है। यूपी टूरिज्म ने अब तक देश-विदेश से कुल 363 श्रद्धालुओं की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बुकिंग की है।
टेंट कॉलोनी में 50 कमरे बनाए गए हैं। इसमें 20 कमरों का नाम महाराजा है। 30 कमरों का नाम डीलक्स स्विस कॉटेज रखा गया है। महाराजा कमरे के लिए श्रद्धालु को एक दिन का 18 हजार रुपये और जीएसटी देना होगा। वहीं डीलक्स स्विस कॉटेज के कमरे के लिए नौ हजार एवं जीएसटी देना होगा। यूपी टूरिज्म के सीनियर प्रबंधक डीपी सिंह ने बताया कि अब तक 363 बुकिंग हुई है।
स्नान पर्वों पर कमरों की बुकिंग
तिथि- पर्व महाराजा डीलक्स स्विज कॉटेज
14 जनवरी-मकर संक्रांति 3 17
15 जनवरी 1 6
20 जनवरी-पूर्णिमा 00 12
21 जनवरी 1 8
3 फरवरी 16 30
4 फरवरी- मौनी अमावस्या 8 19
9 फरवरी 2 12
10 फरवरी- बसंत पंचमी 1 7
18 फरवरी 4 27
19 फरवरी- माघी पूर्णिमा 3 27