Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kisi ka bhai kisi ki jaan the young man deth went hi sean on film away in a blink of an eye fear is being expressed

किसी का भाई, किसी की जान...देखते-देखते चली गई युवक की जान, यह जताई जा रही आशंका

सलमान खान की फिल्मी किसी का भाई, किसी की जान फिल्म देखते-देखते युवक की जान ही चली गई। सिनेमाघर में फिल्म समाप्त होने के बाद भी जब युवक सीट से नहीं उठा तो खलबली मची। हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 5 May 2023 04:01 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान की फिल्मी किसी का भाई, किसी की जान फिल्म देखते-देखते युवक की जान ही चली गई। सिनेमाघर में फिल्म समाप्त होने के बाद भी जब युवक सीट से नहीं उठा तो खलबली मची। उसे उठाने की कोशिश हुई, लेकिन इसके बाद भी युवक में कोई हलचल नहीं देख उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान फिल्म शहर के डायमंड सिनेमाघर में प्रदर्शित की जा रही है। गुरुवार की दोपहर में 12 से तीन बजे के शो में तमाम लोग इस फिल्म को देख रहे थे। शो खत्म होने के बाद जब तीसरा शो शुरू होने की तैयारी हो रही थी। सिनेमा कर्मियों की नजर एक सीट पर बैठे युवक पर पड़ी। 

युवक बेहोशी की हालत में था। लोगों ने उसे उठाया जब कोई हरकत नहीं हुई तो मैनेजर को मामले की जानकारी दी। सूचना तुंरत  पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस से युवक को अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की उम्र करीब 30 साल के आसपास है। 

माना जा रहा है कि युवक को हार्ट अटैक हुआ होगा। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। प्रबंधक शाहिद खान ने बताया कि घटना के वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी। एंबुलेंस आने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शरद पंवार ने बताया कि युवक की पहचान करने की कोशिश हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें