Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kiln owner shot dead while returning from brick-kiln in Gorakhpur

गोरखपुर में ईंट-भट्ठे से लौटते समय भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के डेमुसा के पास सोमवार की देर शाम करीब सात बजे ईंट-भट्ठा मालिक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह अपने ईंट-भट्ठा से बाइक से घर लौट रहे थे। सूचना पर...

Dinesh Rathour गोरखपुर। हिन्दुस्तान संवाद, Tue, 12 Jan 2021 12:00 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में ईंट-भट्ठे से लौटते समय भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के डेमुसा के पास सोमवार की देर शाम करीब सात बजे ईंट-भट्ठा मालिक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह अपने ईंट-भट्ठा से बाइक से घर लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या क्यों हुई है? और हत्यारे किससे थे इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। सड़क के किनारे भट्ठा मालिक के गिरे होने पर शुरुआत में तो इसे दुर्घटना के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि कनपटी पर गोली के साफ निशान देखने से गोली मारने की पुष्टि हो रही है।

गगहा थाना क्षेत्र के मेंहदिया निवासी 52 वर्षीय जय नारायण शाह उर्फ गुड्डू सेठ का गोला थाना क्षेत्र के कोपवा में ईंट भट्ठा है। रोज की भांति सोमवार की शाम को बाइक से वह घर लौट रहे थे। ईंट भट्ठे से करीब दो से ढाई किलोमीटर अभी आगे ही बढ़े होंगे कि डेमुसा गांव के पास देर शाम करीब 7 बजे सड़क के किनारे गिरे हुए मिले। राहगीरों ने सड़क के किराने गिरा देख उन्हें पहचान लिया और इसकी सूचना उनके परिवारीजनों को दी। परिवारीजन उन्हें गगहा प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। किसी ने गोली चलने की आवाज तो नहीं सुनी पर उनकी कनपटी पर गोली के निशान साफ दिख रहे हैं। पुलिस भी अभी कुछ नहीं बोल रही है। परिजन शव लेकर मेडिकल कालेज लेकर चले गए। गगहा थानेदार राजप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले हादसे की सूचना मिली। अस्पताल जाने के बाद गोली लगने बात सामने आई। जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें