Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kidnapped girl who went to buy chips in kushinagar sold after gangrape in nepal ran to the border

कुशीनगर में चिप खरीदने गई लड़की का अपहरण, नेपाल में गैंगरेप के बाद बेचा; भागकर बॉर्डर पर पहुंची 

कुशीनगर की एक युवती का अपहरण कर 4 लोगों ने नेपाल ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया फिर एक महिला को बेच दिया। वहां से बचकर युवती किसी तरह सोनौली बॉर्डर पहुंची और किसी के फोन से परिजनों से संपर्क किया।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , कुशीनगरSun, 9 July 2023 10:28 AM
share Share
Follow Us on

Girl Kidnapping and Gangrape: यूपी के कुशीनगर जिले हाटा नगरपालिका क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर चार लोगों ने नेपाल ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया फिर एक महिला को बेच दिया। वहां से बचकर युवती किसी तरह सोनौली बॉर्डर पहुंची और किसी के फोन से परिजनों से संपर्क किया। पुलिस ने चारों आरोपियों पर अपहरण और गैंगरेप का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती को शनिवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हाटा कोतवाली क्षेत्री की रहने वाली पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 2 जुलाई को उसकी पुत्री चिप खरीदने करमहा चौराहे पर गई थी। वहां से लापता हो गई। उसकी मां ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। घटना से पहले बेटी के इंस्टाग्राम पर धमकी भरा मैसेज भी आया था। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन खान निवासी वार्ड नंबर 25, कस्बा हाटा पर केस दर्ज कर लिया।

उधर, वहां से भागकर युवती 4 जुलाई की शाम को बॉर्डर पर सोनौली के किसी दुकानदार के मोबाइल से घर फोन कर खुद के पहुंचने की जानकारी दी। पुलिस उसे ले आई और मेडिकल और कोर्ट में बयान के बाद शनिवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें