Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़KGMU convocation: gold silver and rupee rain on meritorious on Dhanteras

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह : धनतेरस पर मेधावियों पर सोना-चांदी और रुपये की बारिश

धनतेरस पर केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में मेधावियों पर जमकर सोना-चांदी और रुपये की बारिश हुई। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों के गले में मेडल पहनाए तो सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर का प्रेक्षागृह...

Deep Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ। Fri, 25 Oct 2019 05:16 PM
share Share
Follow Us on

धनतेरस पर केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में मेधावियों पर जमकर सोना-चांदी और रुपये की बारिश हुई। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों के गले में मेडल पहनाए तो सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर का प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा। कुलपति समेत दूसरे शिक्षकों ने खड़े होकर मेधावियों का इस्तेकबाल किया।

सुबह करीब नौ बजे आर्मी के बैंड की धुन बजते ही केजीएमयू के 15वें दीक्षांत समारोह का आगाज हुआ। पहली बार सबसे पहले चांसलर मेडल विजेता आकर्षी गुप्ता को मंच पर बुलाया गया। आकर्षी ने कुल 25 अवार्ड पर कब्जा जमाया। इनमें 16 गोल्ड, चार सिल्वर, दो बुक प्राइज और तीन कैश प्राइज जीते। यूनवर्सिटी ऑर्नर मेडल भी आकर्षी को मिला। सबसे पहले प्रदान किए जाने वाला हीवेट मेडल इस बार दूसरे नम्बर पर दिया गया। सना मोहसिन को हीवेट मेडल मिला। सना को कुल 18 अवार्ड मिले। इनमें 10 गोल्ड, चार सिलवर, एक ब्राउन और तीन कैश प्राइज शामिल हैं। इसी तरह बीडीएस छात्र आशुतोष को एचडी गुप्ता व डॉ. गोविला गोल्ड मेडल सहित मिले। कुल आठ में चार गोल्ड मेडल पर आशुतोष श्रीवास्तव ने कब्जा जमाया। तीन गोल्ड मेडल छात्राओं के हिस्से में आए हैं।

राज्यपाल के हाथों मेडल पाकर चमके चेहरे
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों पुरस्कार पाकर मेधावियों के चेहरे चमक उठे। मेधावी खुशी से झूम उठे। कई मेधावी  राज्यपाल के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। वहीं कई छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ फोटो खिचाई। समारोह खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं मंच पर आ गईं। उनके साथ अभिभावकों ने भी खूब फोटो खिचाईं। गुलाबी साड़ी और काले कोट में छात्राएं और छात्र काले कोट-पैंट व सफेद शर्ट में थे।

बराबरी पर जाहिर की खुशी
दीक्षांत समारोह में कुल 44 मेधावियों को मेडल बांटे गए। इनमें 22 छात्राएं और 22 छात्र थे। इन आंकड़ों की जानकारी मिलने पर राज्यपाल ने खुशी जाहरि की। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को ताकत मिल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें