Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़keshav prasad maurya bhupendra chaudhary broke silence on conflict in up bjp said organization always be big

यूपी BJP में छिड़े घमासान पर केशव और भूपेन्‍द्र चौधरी ने तोड़ी चुप्‍पी; बोले-हमेशा बड़ा रहेगा संगठन  

लोकसभा चुनाव-2024 में अनुकूल परिणाम नहीं आने के बाद उत्‍तर प्रदेश भाजपा में चल रही खींचतान पर सोमवार को डिप्‍टी CM केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने चुप्‍पी तोड़ी।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊMon, 29 July 2024 03:02 PM
share Share

UP BJP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 में अनुकूल परिणाम नहीं आने के बाद उत्‍तर प्रदेश भाजपा में चल रही खींचतान पर सोमवार को डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने चुप्‍पी तोड़ी। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि संगठन, सरकार से बड़ा है। 

बता दें कि सोमवार को यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई। इसके पहले भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। 27 जुलाई को दिल्‍ली में हाईकमान के साथ हुई बैठक के बाद सोमवार को यूपी भाजपा की आंतरिक कलह खत्‍म होती नज़र आई। विधानसभा में सीएम योगी और दोनों डिप्‍टी सीएम हंसते-मुस्‍कुराते साथ-साथ नज़र आए। 

उधर, प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी ने एबीपी न्‍यूज के सवालों का जवाब देते हुए पार्टी को परिवार की तरह बताया। उन्‍होंने कहा कि संगठन बड़ा है। संगठन के एजेंडे पर ही सरकारें चुनी जाती हैं लेकिन हमारे लिए गर्व की बात ये है कि सरकार हमारे एजेंडे को पूरा कर रही है। पूरी पार्टी, सरकार और हम सब लोग मिलकर 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री जी के संकल्‍प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। अधिकारियों की मनमानी को लेकर कुछ पार्टी नेताओं की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि यह हमारे परिवार का विषय है। हम परिवार में मिलकर, बैठकर और बातचीत करके पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। 

वहीं डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने एक-एक सवाल के जवाब में एक-एक बात कही। यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में शामिल होने के बाद डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ एक ही कार में विधानसभा से निकलते समय एबीपी न्‍यूज ने उनसे बात की। कैमरे के सामने आते ही उन्‍होंने कहा, 'भारत माता की जय है।' इसके बाद एक-एक सवाल का एक-एक लाइन में जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि यूपी में सब अच्‍छा है। सब ठीक चल रहा है। संगठन हमेशा बड़ा रहेगा। कार्यकर्ता भी बड़ा रहेगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें