Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Keshav Prasad Maurya and Shivpal Yadav face to face in Ayodhya rape case war of words intensifies

अयोध्या रेप मामले में तेज हुई जुबानी जंग, शिवपाल बोले-केशव का भी हो नार्को टेस्ट ताकि..

अयोध्या रेप मामले में केशव प्रसाद मौर्य और शिवपाल यादव आमने -सामने आ गए। दोनों ने सोशल मीडिया एक्स पर एक दूसरे पर तंज किया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 Aug 2024 09:21 AM
share Share

अयोध्या सामूहिक रेप मामले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों ने सोशल मीडिया एक्स पर एक दूसरे पर तंज किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए घूंटा गाड़ देता है। सपा होगी साफ। 

इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवेदनशील विषय पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है। मैं अयोध्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन करता हूं।

अयोध्या के भदरसा में मछुआरा समाज की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद भाजपा और सपा के बीच सियासी तनातनी तेज हो गई है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पर गाज गिरी थी। शनिवार को इसी क्रम में आरोपी मोईद खान के ठिकानों पर बुल्डोजर चल गया। मुईद को सपा का करीबी बताया जा रहा है। वहीं एनडीए के घटक निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने भी अयोध्या जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।अब भाजपा भी इस मामले में सपा को घेरेगी।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें