Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kashi Vishwanath temple A new record was made surprising increase in the number of devotees and offerings

काशी विश्वनाथ मंदिर में बना नया रिकॉर्ड, भक्तों की संख्या और चढ़ावा दोनों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से लगातार नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं। इस बार भीषण गर्मी के बाद भी यहां पर दर्शनार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ोतरी से हर कोई हैरान है। चढ़ावा भी बढ़ गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 18 June 2024 02:33 PM
share Share

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से लगातार नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं। भीषण गर्मी में भी यहां पर दर्शनार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ोतरी से हर कोई हैरान है। इस बार जहां गर्मी ने कई दशक का रिकॉर्ड तोड़ा है तो वहीं दर्शनार्थियों की संख्या ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। दर्शनार्थियों की संख्या ने ही नहीं बल्कि यहां आए चढ़ावा में भी बहुत ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या और आय में वृद्धि हो रही है। बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुगमता से दर्शन और सुविधाओं के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में यह वृद्धि हो रही है। अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी का समग्र विकास करते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है। जनवरी से मई 2023 (पांच महीने) के सापेक्ष 2024 में इस अवधि में शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह तब है जब इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 ( एक करोड़ तिरानवे लाख बत्तीस हजार सात सौ इक्यानबे) श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था। इस वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 (दो करोड़ छियासी लाख सत्तावन हजार चार सौ तिहत्तर) श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 9,324,682 ( तिरानबे लाख चौबीस हजार छह सौ बयासी) श्रद्धालु अधिक पहुंचे। मिश्र के मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

अब तक 16.46 करोड़ भक्तों ने किए बाबा के दर्शन 
13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्त विश्वनाथ मंदिर में शीश नवा चुके हैं। योगी सरकार के निर्देश पर काशी विश्वनाथ मंदिर में ठंड, गर्मी और बरसात में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। काशी में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या के पीछे डबल इंजन की सरकार में यहां का अनवरत विकास भी शामिल है। अच्छी सड़क, सफाई और सुरक्षा ने पर्यटकों की वाराणसी आने की सभी मुश्किलों को दूर किया है। 

जनवरी से मई 2023 तक श्रद्धालुओं की संख्या - 1, 93,32,791 
जनवरी - 4229590
फरवरी - 4004807
मार्च - 3711060
अप्रैल - 4231858
मई - 3155476

जनवरी से मई 2024 तक श्रद्धालुओं की संख्या- 2,86,57,473
जनवरी -  4650272
फरवरी - 3267772
मार्च -  9563432
अप्रैल -  4988040
मई - 6187957

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख