महाशिवरात्रि से पहले ही काशी बम-बम, हर तरफ उल्लास, कल तक रूट डायवर्जन
काशी में बाबा विश्वनाथ के विवाहोत्सव का उल्लास हर तरफ दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन तय किया है। यह डायवर्जन शनिवार रात 11 बजे तक यातायात लागू रहेगा।
काशी में बाबा विश्वनाथ के विवाहोत्सव का उल्लास हर तरफ दिखाई दे रहा है। महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह उत्सव से पहले गुरुवार को बाबा विश्वनाथ को हल्दी लगी। टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ। संध्याबेला में उन्हें हल्दी लगाई गई। बाबा को ठंडई, पान और मेवे का भोग लगा। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में रूट डायवर्जन तय किया है। यह डायवर्जन शनिवार रात 11 बजे तक यातायात लागू रहेगा। इस दौरान यात्री बसों और बाहरी जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।
शहर के भीतर प्रतिबंध और डायवर्जन
-लंका रविदास गेट के निकट बैंक आफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी की ओर केवल दो पहिया वाहन जाएंगे। अस्सी तिराहा और अग्रवाल तिराहा के बीच कोई वाहन नहीं चलेगा। भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा की ओर दो पहिया वाहन जा सकेंगे। भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक जाएंगे। यहां मैदान में पार्किंग करेंगे।
-सोनारपुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ तीन व चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। भेलूपुर की तरफ डायवर्ट होंगे। गुरुबाग तिराहा से वाहन लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को नीमामाई व कमच्छा की तरफ भेजा जाएगा। लक्सा तिराहा से वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे।
-गौदोलिया चौराहा से मैदागिन, दशाश्वमेध घाट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट होंगे। दो पहिया वाहन गोदौलिया स्थित मल्टी लेवल मार्किंग में पार्क होंगे। बेनिया तिराहे से चार व तीन पहिया वाहन रामापुरा की तरफ नहीं जाएंगे। चार पहिया वाहन बेनिया में पार्क होंगे। तीन पहिया वाहन पियरी की तरफ डायवर्ट होंगे।
-लहुराबीर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहन मलदहिया चौराहा, काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे। मैदागिन चौराहे से चौक व गौदोलिया की तरफ सभी तरह के वाहन वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इनमें पैडल रिक्शा भी शामिल है। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल में पार्क होंगे।
-विश्वेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी की तरफ से आने वाले सभी वाहन गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ट होंगे। गोलगड्डा से आने वाले वाहन विशेश्वरगंज तिराहा से मछोदरी की तरफ डायवर्ट होंगे। भदऊं चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। उन्हें रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।
-सूजाबाद चौकी से चार व तीन पहिया वाहन रामनगर की तरफ डायवर्ट होंगे। रामनगर की तरफ से सामने घाट पुल के रास्ते तीन पहिया वाहन, पैडल रिक्सा, ई-रिक्सा, ऑटो आदि लंका की तरफ नहीं आएंगे।
शहर से होकर दूसरे जिलों में नहीं जा सकेंगे गैर जनपदों के वाहन
चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही समेत अन्य बाहरी पड़ोसी जिलों के ऐसे वाहन, जिनको शहर में नहीं आना है। वे दूसरे जिलों के लिए जाना चाहते हैं। वे शहर के बाहर-बाहर एनएच-2, राजातालाब रिंग रोड के रास्ते ही जा सकेंगे। शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित है।
इन रूटों पर ही चलेंगे ई-रिक्शा और ऑटो
1- गोलगड्डा तिराहा -चौकाघाट -लकड़ी मंडी -सम्पूर्णानन्द - जगतगंज - लहुराबीर- कबीरचौरा - मैदागिन - विशेश्वरगंज - गोलगड्डा तिराहा।
2- लहुराबीर -जयसिंह चौराहा - मलदहिया चौराहा - साजन तिराहा सिगरा - रथयात्रा - महमूरगंज - मण्डुआडीह चौराहा - भिखारीपुर - सुन्दरपुर - नरिया - मालवीय चौराहा से लंका।
3- लंका -नरिया -सुन्दरपुर - भिखारीपुर तिराहा - बरेका - मण्डुवाडीह - लहरतारा -कैंट रेलवे स्टेशन।
4- नरिया - सुन्दरपुर - भिखारीपुर तिराहा - बरेका- मण्डुवाडीह - लहरतारा - चांदपुर।
5- कैंट - नदेसर - मिंट हाउस तिराहा - आंबेडकर चौराहा - जेपी मेहता - दैत्रावीर - भोजूबीर से गिलट बाजार।
6- चौकाघाट - ताड़ीखाना - मकबूल आलम रोड - खजुरी तिराहा - पाण्डेयपुर, इसी रास्ते चौकाघाट वापसी।
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन, पैडल रिक्शा भी प्रतिबंधित
- बेनिया से रामापुरा से गौदोलिया
- लक्सा से रामापुरा से गौदोलिया
- सोनारपुरा से गौदोलिया
- मैदागिन से गौदोलिया
- गौदोलिया से मैदागिन
- पियरी चौकी से बेनिया तिराहा
- ब्राडवे से सोनारपुरा से मदनपुरा से गौदोलिया
- सूजाबाद से पुल के रास्ते से भदऊचुंगी तक
- विपिन बिहारी इण्टर कॉलेज से रामापुरा चौराहा तक
बाहर से आने वाले वाहनों की यहां पर पार्किंग
-प्रयागराज से आने वाले वाहनों के लिए एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज कमच्छा का मैदान, एफसीआई मॉल गोदाम, भारत माता मंदिर परिसर, सिगरा में नटराज सिनेमा हाल का खाली जगह, मोढ़ैला स्थित भास्करा पोखरा, लक्सा के मजदा टॉकिज परिसर में।
-गाजीपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सारनाथ के हवलेया स्थित सड़क किनारे, पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज का मैदान, गोलगड्डा में रेलवे का मैदान, टाउन हाल पार्किंग मैदागिन, हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के सामने, काशी विद्यापीठ का परिसर।
-जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कटिंग मेमोरियल स्कूल छोटी व बड़ी मैदान, सेंट मेरी स्कूल मार्ग, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर।
-आजमगढ़ से आने वाले वाहनों के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर, क्वींस इंटर कॉलेज का मैदान, पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज का मैदान।
-चंदौली से आने वाले वाहनों के लिए मछोदरी पार्क मैदान, बसंता कॉलेज कट के सामने पानी टंकी के पास, भदऊ चुंगी और गोलगड्डा में रेलवे का मैदान।
-मिर्जापुर और सोनभद्र से आने वाले वाहनों के लिए नरिया से हैदराबाद रोड तक, रवींद्रपुरी कॉलोनी के दोनों लेन किनारे, जल संस्थान के अंदर।
-भदोही से आने वाले वाहनों के लिए एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज कमच्छा का मैदान, एफसीआई मॉल गोदाम, सिगरा में नटराज सिनेमा हाल का खाली जगह और लहरतारा कैंसर अस्पताल के सामने सड़क किनारे।
-शहर के अन्य पार्किंग स्थल- गोदौलिया पार्किंग, बेनिया बाग मैदान के बाहर पार्किंग, जयनारायण सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में, सामने घाट से बाएं सनबीम स्कूल के पास, रामापुरा में सनातन धर्म इंटर कॉलेज, अनाथ आश्रम की पार्किंग नीमा माई, कमच्छा सीएचएस स्कूल परिसर।