Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kasganj violence maulana tauqir raza khan speaks with Jihadist officers in support of DM

कासगंज हिंसाः डीएम के समर्थन में आए मौलाना तौकीर रजा खां, बोले- जिहादी अफसर

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने है डीएम की फेसबुक पोस्ट पर अपनी राय देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह एक जिहादी अफसर हैं, ऐसे अधिकारी बहुत कम...

बरेली। कार्यालय संववाददाता Tue, 30 Jan 2018 07:36 PM
share Share

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने है डीएम की फेसबुक पोस्ट पर अपनी राय देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह एक जिहादी अफसर हैं, ऐसे अधिकारी बहुत कम लोग होते हैं, कुछ फिरकापरस्त ताकत है, जो माहौल बिगाड़ने चाहती है, इस तरह के अधिकारी जब तक हैं वह माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।

मौलाना ने कहा कि 1 फरवरी को कासगंज जाएंगे, अगर किसी की हिम्मत है तो उनकी यात्रा रोक कर दिखाए। उन्होंने कासगंज मामले में दोषियों को सजा दिलाने की मांग उठाई है, साथ ही उन्होंने वंदे मातरम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम में बदलाव कर फिर से नया राष्ट्रीय गीत बनाया जाए।

तीन तलाक कानून पर मौलाना तौकीर ने केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए इसको जायज बताया है। उन्होंने कहा है कि शरीयत में तीन तलाक गुनाह है। सरकार का यह कदम मुसलमानों के लिए सही है। मौलाना ने अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू होकर कासगंज जाने का ऐलान किया है।

डीएम का पोस्ट

kashganj violence

डीएम की फेसबुक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने लिखा है कि पदमावत नहीं देखेंगे, कहीं पसंद आ गई तो। तो अब पता लगा कि ये ओढ़ा हुआ हिंदुत्व है। क्या आज जैसे माहौल में कोई मुगले आजम बनाने की हिम्मत कर पाता। 

‘पदमावत’ नहीं देखेंगे कहीं पसंद आ गई तो

kashganj violence
डीएम की फेसबुक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने लिखा है कि पदमावत नहीं देखेंगे, कहीं पसंद आ गई तो। तो अब पता लगा कि ये ओढ़ा हुआ हिंदुत्व है। क्या आज जैसे माहौल में कोई मुगले आजम बनाने की हिम्मत कर पाता।

जब ‘चायवाला’ बनेगा ‘नीच’ राष्ट्रनियंता तो हादसे होंगे

kashganj violence

डीएम की सबसे तीखी टिप्पणी ने भाजपा में भूचाल खड़ा कर दिया है। डीएम ने लिखा है कि जब कोई चाय वाला कोई नीच राष्ट्र नियंता बनेगा तो भयभीत हो रहे स्थापित स्वार्थी प्रभुत्व वर्गों में हादसे तो होंगे ही। इसके अलावा ये जज भी हम लोगों जैसे छोटे निकले।


 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें