Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Karvachauth Fast Favorite Gifts for Women Scooty Small Car Mobile Phones and jwellery

स्कूटी-कार इस बार ‘चांदनी’ को ‘चांद’ का उपहार, महिलाओं ने फोन से लेकर ज्वेलरी-कपड़े तक किए पसंद

करवाचौथ की पूर्व संध्या पर बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। पत्नी को गिफ्ट देने के लिए मोबाइल, स्कूटी और कार की एडवांस बुकिंग हुई। इसमें 480 स्कूटी, 225 कार शामिल हैं। इसके अलावा लाखों के मोबाइल बुक हुए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 13 Oct 2022 07:04 AM
share Share
Follow Us on

करवाचौथ की पूर्व संध्या पर बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। पत्नी को गिफ्ट देने के लिए मोबाइल, स्कूटी और कार की एडवांस बुकिंग हुई। इसमें 480 स्कूटी, 225 कार शामिल हैं। इसके अलावा 15 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक 6500 मोबाइल भी बुक हुए। वहीं कपड़े व ज्वेलरी शोरूम में देर शाम तक लोगों ने खरीदारी की। कारोबारियों ने भी ऑफर्स दिए। बुधवार को भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद, चौक समेत शहर के अधिकांश बाजारों में चहल-पहल थी। महिलाओं ने इस दिन को खास बनाने के लिए शॉपिंग की। पुरुषों ने भी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने की तैयारी की।

ऑटोमोबाइल डीलर्स के मुताबिक 225 से अधिक कारों और 480 से अधिक स्कूटी की एडवांस बुकिंग हुई। महिलाओं के नाम से ली गई कारें और स्कूटी करवाचौथ की पूर्व संध्या पर खरीदकर पति ने पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट की। इंदिरानगर में डीलर्स सौरभ अग्रवाल ने बताया कि करवाचौथ को लेकर विशेष ऑफर हैं। प्रत्येक स्कूटी और मोटरसाइकिल के साथ निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। स्कूटी में 80 हजार से एक लाख रुपये तक की बुकिंग हुई। वहीं 10 से 15 लाख कीमत वाली कारों की बिक्री हुई। अयोध्या रोड स्थित ऑटोमोबाइल डीलर्स वैभव मिश्रा ने बताया कि 15 दिन से एडवांस बुकिंग हो रही थी।

पार्लर, कपड़े की दुकानों पर भी भीड़
- 6500 मोबाइल की शहर में एडवांस बुकिंग
- 10 से 15 लाख कीमत वाली कारों की बिक्री
- मेंहदी लगाने के लिए देर शाम तक उमड़ी भीड़

15 हजार से 1.50 लाख तक के मोबाइल
पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए लखनऊ में करीब 6500 मोबाइल की एडवांस बुकिंग हो गई। इसमें 15 हजार से लेकर 1.50 लाख तक के मोबाइल हैं। उत्तर प्रदेश मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंघानिया ने बताया कि लगभग 09 करोड़ के मोबाइल की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि लोगों ने नए मॉडल के मोबाइल खरीदना खूब पसंद किया।

80 प्रतिशत ब्यूटी पार्लर की बुकिंग कराई गई
करवाचौथ पर महिलाओं ने सजने संवरने के लिए साड़ी, लहंगा, ज्वेलरी, चूड़ियां खरीदीं। मेहंदी लगाने के लिए भूतनाथ मार्केट, गोमतीनगर में महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। वहीं ब्यूटी पार्लर में भी काफी भीड़ रही। भूतनाथ मार्केट में ब्यूटी पार्लर संचालिका अनु वर्मा ने बताया कि 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। तीन हजार रुपये में होम सर्विस भी दी जा रहा है।

ज्वेलरी व कपड़ा शोरूम पर फ्री मेहंदी का ऑफर
करवाचौथ पर कपड़ा शोरूम में महिलाओं ने साड़ी-लहंगा खरीदा। वहीं ज्वेलरी शोरूम में सोने-चांदी का करवा, चांदी की पूजा थाल भी खरीदे। इसके अलावा मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल-बिछिया सहित अन्य आभूषण महिलाओं ने खरीदारी की। भूतनाथ मार्केट, गोमतीनगर, आलमबाग, चौक सहित अधिकांश ज्वेलरी व कपड़ा शोरूम में महिलाओं के लिए फ्री में मेहंदी लगाई गई।

क्या होती है सरगी
करवा चौथ के व्रत में सरगी की रस्म बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें सास अपनी बहू को सात चीजें और सुहाग का सामान देती है। इन सात चीजों में फल, ड्राई फ्रूट, बहू की पसंदीदा मिठाई, मीठी और नमकीन मट्ठी, फेनियां, चाय-दूध और नारियल होता है। परंपरा के अनुसार सरगी ग्रहण करके ही बहू इस व्रत को शुरू करती है। इसे सुबह तारों की छांव में ही खाया जाता है। सरगी का समय निकल जाए तो फिर सरगी नहीं खाई जा सकती। एक बार सरगी खाने के बाद पूरे दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहेंगी।

कौन दे सकता है सरगी
सरगी सास देती है। अगर सास न हो तो यह रस्म जेठानी या ननद कर सकती है। ये भी न हों तो बड़े-बुजुर्ग सरगी दे सकते हैं। बता दें कि अगर ये भी संभव न हो तो पति की कमाई से कुछ रुपये लेकर भी सरगी ली जा सकती है।

ये भी हैं मान्यताएं
- बहू सास को बायना देकर आशीर्वाद लेती हैं। जिसमें सास की पसंद की चीजें दी जाती हैं।
- सुबह जिन कपड़ों में पूजा होती है मान्यता है कि शाम को भी उन कपड़ों को ही पहनकर अर्घ्य दिया जाता है।

महिलाओं ने मनाया पर्व का जश्न
इनरव्हील क्लब की ओर से बुधवार को प्री-करवाचौथ सेलिब्रेशन किया गया। करवाचौथ के पूजन में कोई भूल-चूक न हो जाए इसलिए पहले से ही क्लब की महिलाओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया। गोमतीनगर में स्थित शालीमार ज्वेलर्स में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत संगीत की महफिल सजाई। इसमें डांस परफार्मेंस से लेकर किटी पार्टी और कई तरह की एक्टीविटी भी हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें